8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोक में बंद रहे सभी सेलर उद्योग कारखाना

वासुदेव शर्मा के परिजनों से मिले विधायक बस ने तीन छात्रों को कुचला एक की मौत, सड़क जाम बेतिया : मोतिहारी-बेतिया रोड में मुफस्सिल थाने के बेलदारी चौक के समीप सोमवार को अहले सुबह 5:30 बजे शौच के लिए निकले तीन स्कूली छात्रों को बस ने ठोकर मार दी. बस की ठोकर से दो छात्र […]

वासुदेव शर्मा के परिजनों से मिले विधायक

बस ने तीन छात्रों को कुचला
एक की मौत, सड़क जाम
बेतिया : मोतिहारी-बेतिया रोड में मुफस्सिल थाने के बेलदारी चौक के समीप सोमवार को अहले सुबह 5:30 बजे शौच के लिए निकले तीन स्कूली छात्रों को बस ने ठोकर मार दी. बस की ठोकर से दो छात्र 50 फुट दूर पोखर में जा गिरे. इस क्रम में एक छात्र अर्जुन कुमार यादव (12) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं अर्जुन के भाई प्रकाश यादव (9) को पोखर से निका गया.
एक अन्य छात्र नीरज कुमार को सड़क से उठा कर ग्रामीणों ने एमजेके अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति को गंभीर पाकर पटना रेफर कर दिया. इस घटना के विरोध में आक्रोशित हुए लोगों ने शव को एनएच पर रख कर टायर जलाते हुए प्रदर्शन किया. इससे करीब चार घंटे तक यातायात बाधित रहा.
हालांकि घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीएम व एसडीपीओ ने प्रदर्शनकारियों को समझा कर व कार्रवाई समेत मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर परिचालन शुरू कराया और मृत छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजेके अस्पताल भेजवाया. जानकारी के अनुसार, तीनों बेलदारी हरिजन टोली स्कूल के छात्र थे. वहीं मृतक लोहरपट्टी गांव का निवासी बताया गया है.
थानाध्यक्ष रमेशचंद्र उपाध्याय ने बताया कि मृत अर्जुन कुमार यादव के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है. ठोकर मारनेवाली बस की पहचान हो गयी है. उसकी तलाश जारी है. इधर, एमजेके अस्पताल में मृत छात्र के पिता भन्नू यादव ने बताया कि उसके दो पुत्र अर्जुन कुमार व प्रकाश कुमार अपने गांव के सुरेश पटेल के पुत्र निरज कुमार के साथ शौच के लिए सुबह 5:30 बजे घर से निकले. छात्र बेलदारी चौक के समीप सड़क किनारे थे, तभी पटना की तरफ से आ रही बस ने टेंपो से साइड लेने के चक्कर में तीनों को ठोकर मार दी. दोनों सगे भाई अर्जुन कुमार व प्रकाश यादव ठोकर लगने से पोखर में फेंका गये. अर्जुन आठवीं कक्षा का छात्र था, जबकि प्रकाश यादव 5 वीं तथा नीरज कुमार पर
बस ने तीन
कक्षा
का छात्र है. इस सिलसिले में पुलिस मृतक के परिजनों के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुट गयी है.
दो गंभीर रूप से घायल छात्र पटना रेफर
घंटों जाम में बेचैन रहे यात्री, लगी रहीं वाहनों की कतारें
बस से हुई दुर्घटना को लेकर विरोध में किये गये जाम व प्रदर्शन से चार घंटे तक वाहनों का परिचालन ठप रहा. इस दौरान बेलदारी चौक की दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों की कतारें लगी रहीं. इससे आपात स्थिति में सफर कर रहे यात्री बेचैन रहे. सर्वाधिक परेशानी नौकरी पेशावालों को ड्यूटी करने व आवश्यक काम से पटना एवं मुजफ्फरपुर जानेवाले यात्रियों को हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें