रास्ते के विवाद को ले पड़ोसियों ने
Advertisement
योगापट्टी में किसान की पीट-पीट कर की हत्या
रास्ते के विवाद को ले पड़ोसियों ने दिया घटना को अंजाम बेतिया / योगापट्टी : योगापट्टी प्रखंड के सेमरी- भवानीपुर गांव में गुरुवार की देर शाम रास्ते के विवाद को लेकर रियाज अंसारी को पड़ोसियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. रियाज को बचाने आये परिजन अहमद मियां, अख्तर अंसारी, बेबी प्रवीण को भी मारपीट […]
दिया घटना को अंजाम
बेतिया / योगापट्टी : योगापट्टी प्रखंड के सेमरी- भवानीपुर गांव में गुरुवार की देर शाम रास्ते के विवाद को लेकर रियाज अंसारी को पड़ोसियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. रियाज को बचाने आये परिजन अहमद मियां, अख्तर अंसारी, बेबी प्रवीण को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर पड़ोसी फरार हो गये. घटना के बाद गांव में तनाव कायम है. सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके
योगापट्टी में किसान
अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि रियाज के परिजनों ने अपने बयान में सात नामजद सहित अन्य लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. बयान दर्ज कर कार्रवाई के लिए नवलपुर थाने को भेज दिया गया है. बयान में बताया गया है कि रियाज अंसारी देर शाम अपने दरवाजे पर बैठे थे, तभी उनके पड़ोसी अलाउद्दीन मियां, जलालुद्दीन मियां, सद्दाममियां, मासूम मियां, नफीस मियां, अफज़ल मियां, साहब अख्तर,असलम मियां, अजरुद्दीन मियां सहित अन्य लोग हथियार व लाठी-डंडे से लैस होकर रियाज के दरवाजे पर आये.
गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला बोल दिया. रियाज को पीटता देख उसके परिजन अहमद मियां, अख्तर अंसारी, बेबी प्रवीण बचाने आये. हमलवरों ने बचाने आये परिजनों को भी मारपीट कर घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर फरार हो गये. घायल अवस्था में चारों लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान रियाज की मौत हो गयी. वहीं अन्य तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. नगर पुलिस ने रियाज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. घटना को लेकर सेमरी-भवानीपुर गांव में तनाव कायम है. तनाव को देखते हुए नवलपुर पुलिस सेमरी-भवानीपुर गांव में कैंप कर रही है.
घायलों का जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में चल रहा है इलाज
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा, गांव में तनाव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement