वारदात. चूल्हा तोड़ने के विवाद में हुई घटना
Advertisement
.चाकू घोंप भतीजे की हत्या
वारदात. चूल्हा तोड़ने के विवाद में हुई घटना बेतिया : मझौलिया थाना के भटवलिया गांव के पलम्बर भतीजे अब्दूल फारुक को चाचा और भाईयों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. भाई को बचाने गये मुन्ना आलम को भी चाकू से गोदकर घायल कर दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार […]
बेतिया : मझौलिया थाना के भटवलिया गांव के पलम्बर भतीजे अब्दूल फारुक को चाचा और भाईयों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. भाई को बचाने गये मुन्ना आलम को भी चाकू से गोदकर घायल कर दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गये. अब्दुल फारुख को गर्दन पीठ, बायें जांघ आदि जगहों पर चाकू से गोदा गया है.परिजनों ने पलम्बर व उसके छोटे भाई मुन्ना को इलाज के लिए जीएमसीएच सह एम जे के अस्पताल बेतिया में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने पलंबर अब्दुल को मृत घोषित कर दिया़
नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चैहान ने बताया कि मृतक के पिता नबाबुल हक ने अपने भाई आजाद आलम व भतीजो अशफाक व आसिफ के खिलाफ बयान दर्ज कराया है. पुलिस को दिये बयान में नबाबुल हक ने बताया है कि आरोपियों के घर का मिट्टी का चूल्हा किसी ने तोड़ दिया था. इसको लेकर अब्दुल की मां गुलशन खातून व आजाद की पत्नी रेखा खातून के बीच विवाद हुआ था. इसी बीच काम से अब्दुल देर शाम घर लौटा तभी आरोपित उसे घर से बाहर खींच लाये.
तबातोड़ चाकू का वार कर उसे गंभीर रुप से जख्मी कर दिया.उसे बचाने के लिए जब भाई मुन्ना आया तो उसे भी चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया गया.दोनों वही गिर गये. खून देख आरोपी फरार हो गये. दोनों को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल लाया गया जहां अब्दुल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वही मुन्ना का इलाज चल रहा है. पुलिस मृतक के शव को कब्जे में पोस्टर्माटम करा परिजनों को सौंप दिया है ़ वहीं बयान दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए मझौलिया थाना को भेज दिया गया है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement