10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरके पेट्रोल पंप व लौरिया चीनी मिल की बढ़ेंगी मुश्किलें!

बेतिया : आरके पेट्रोल पंप पर जब्त दो टैंकर स्प्रीट मामले में पंच संचालक और चीनी मिल लौरिया की मुश्किले बढ़ती जा रही है. मंगलवार को उत्पाद विभाग के संयूक्त आयूक्त रविन्द्र कुमार शर्मा के साथ पांच सदस्यीए टीम मुफस्सिल थाना पहुंच जब्त टैंकर से स्प्रीट का सैंपल लिया. इस दौरान टीम ने घंटों जांच […]

बेतिया : आरके पेट्रोल पंप पर जब्त दो टैंकर स्प्रीट मामले में पंच संचालक और चीनी मिल लौरिया की मुश्किले बढ़ती जा रही है. मंगलवार को उत्पाद विभाग के संयूक्त आयूक्त रविन्द्र कुमार शर्मा के साथ पांच सदस्यीए टीम मुफस्सिल थाना पहुंच जब्त टैंकर से स्प्रीट का सैंपल लिया.

इस दौरान टीम ने घंटों जांच पड़ताल की. टीम में शामिल उत्पाद अधीक्षक बेतिया राकेश कुमार ने बताया कि टैंकर से स्प्रीट का सेंपल टीम ने ले ली है. मामले की छानबीन की जा रही है. टीम के सदस्य थाने में 11 बजे पहुंचे और करीब दो घंटे तक छानबीन की. मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र उपाध्याय से भी जब्त स्प्रीट के बारे में जानकारी ली गयी.
इसके बाद टीम लौरिया अवस्थित एचपीसीएल चीनी मिल पहुंची और जब्त स्प्रीट से संबंधित कागजातों की जांच में जुट गए. इस दौरान मिल कर्मियों समेत आरके पेट्रोल पंप से जुड़े कर्मियों में हड़कंप मचा रहा. यहां बता दें कि मोतिहारी-बेतिया मुख्य पथ में आरके पेट्रोल पंप से जब्त 32 हजार 6 सौ 32 लीटर कच्चा स्प्रिट मामले मे जहां पुलिसिया कार्रवाई तेज हो
गयी है. वही पटना से आई उत्पाद विभाग की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मुफस्सिल थाने ने की घंटों जांच, लिया गया सैंपल
पटना से पहुंची पांच सदस्यीय टीम पड़ताल में जुटी
एचपीसीएल लौरिया पहुंच खंगाली जब्त टैंकर की कुंडली
आरके पेट्रोल पंप से बरामद की गयी थी दो टैंकर में लोड 32 हजार लीटर स्पिरिट
चीनी मिल व आरके पेट्रोल पंप कर्मियों में मचा हड़कंप
क्या है मामला
मुफस्सिल पुलिस ने 23 अगस्त की देर रात आरके पेट्रोल पंप पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो टैंकर में लोड 32 हजार 6 सौ 32 लीटर कच्चा स्प्रीट जब्त की थी. जहां टैंकर से ट्रैक्टर-टेलर लगाकर प्लास्टिक के जार में कच्चा स्प्रीट अनलोड किया जा रहा था. पुलिस ट्रैक्टर-टेलर के साथ पंप के दो कर्मियों समेत सात को गिरफ्तार किया था. जहां कर्मियों ने पुलिस को बताया कि ट्रैंकर से स्प्रीट अनलोड कर रंजीत मुखिया के घर शराब बनाने के लिए भेजा जाना था. इससे पहले एक माह पूर्व भी ऐसा किया गया था. मामले में पुलिस ने पंप के मालिक बृजेश कुमार समेत नौ लोगों पर एफआइआर दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें