नरकटियागंज : बाढ का पानी के कारण दूसरे दिन भी रेल परिचालन पुरी तरह से ठप रहा़ बाढ के पानी के कारण कई जगह पर रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है़ इसके कारण नरकटियागंज गोरखपुर एवं नरकटियागंज मुजफफ्रपुर रेलखंड पर ट्रेनांे पूर्णत: बंद हो गया़
Advertisement
दूसरे िदन बाढ़ से ट्रेनों का परिचालन हुआ बंद
नरकटियागंज : बाढ का पानी के कारण दूसरे दिन भी रेल परिचालन पुरी तरह से ठप रहा़ बाढ के पानी के कारण कई जगह पर रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है़ इसके कारण नरकटियागंज गोरखपुर एवं नरकटियागंज मुजफफ्रपुर रेलखंड पर ट्रेनांे पूर्णत: बंद हो गया़ इसके कारण कई यात्री अभी भी प्लेटफॉम पर फंसे हुए […]
इसके कारण कई यात्री अभी भी प्लेटफॉम पर फंसे हुए है़ बताया जाता है कि हड़बोड़ा नदी का पानी सबसे पहले ट्रैक होते हुये नरकटियागंज रेलवे स्टेशन की ओर बहने लगा़ प्लेटाफार्म संख्या दो और तीन के बीच काफी तेज गती की धारा बह रहा था़ बाढ को अचानक आता देख रेल कर्मी भाग कर उचे स्थान पर पहुंच गये कर अपनी जान बचायी़
एसएस लालबाबू राउत ने बताया कि रेलवे ट्रैंक पर बाढ का पानी चढ जाने के काण रेल परिचालन पुरी तरह से बंद है़ उन्होंने बताया कि नरकटियागंज स्टेशन से होकर गुजरने वाली गाडियों में पंद्रह ट्रेनों को रद्द किया गया है़ वही लंबी दूरी की कई ट्रेनों का रूट चेंज कर दिया गया है़ इन ट्रेनों को रक्सौल एवं मुजफ्फरपुर से होकर रूट चेंज किया गया है़ वही सडक मार्ग में बाढ के पानी से हुए कटाव के कारण नरकटियागंज का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है़
रक्सौल एवं मुजफ्फरपुर से होकर रूट किया
गया चेंज
कटाव के कारण नरकटियागंज का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement