13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की मौत के बाद गांव में पसरा सन्नाटा

मधुबन थाना क्षेत्र के नरहर पकड़ी पुल के समीप शुक्रवार की रात ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की सुबह शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया.

तुरकौलिया : मधुबन थाना क्षेत्र के नरहर पकड़ी पुल के समीप शुक्रवार की रात ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की सुबह शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया.

युवक तुरकौलिया के जयसिंहपुर घरवारी टोला के गया शर्मा का पुत्र संजय शर्मा (35) था. परिजनों ने बताया कि उसकी शादी मधुबनी थाना क्षेत्र के दुलमा गांव के रामअयोध्या शर्मा की पुत्री से हुई थी. वह शुक्रवार को ससुराल दुलमा गया था उसी दिन रात को बाइक से अपने घर जयसिंहपुर वापस लौट रहा था.

इसी बीच विपरित दिशा से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक हादसे के बाद वाहन छोड़ फरार हो गया. वह दो भाइयों में छोटा था. वह बढ़ई मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था.

पत्नी लक्ष्मी देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. वह छाती पीट-पीट कर कह रही थी कि हमनी के केकरा सहारे छोड़ के चल गइल हे रजउ हमनी के अब कईसे जियब हो रजउ कह-कर बेहोश हो जा रही थी. पानी छिड़कने से होश में आने पर फिर उठकर कह रही थी कि हमनी के बेटा-बेटी के का होइ उ सब के ख्याल रखी. इस गमगीन दृश्य को देखकर ग्रामीण भी अपनी आसुओं रोक नहीं पा रहे थे. मुखिया प्रतिनिधि हरि सहनी ने बताया कि वह काफी मिलनसार था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें