21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल बॉर्डर से बिहार में घुसे तीन पाकिस्तानी आतंकी, संदिग्धों की सुराग देने वालों को मिलेगा 50 हजार का इनाम

Bihar Security Alert: मोतिहारी में नेपाल बॉर्डर से तीन पाकिस्तानी आतंकियों के घुसपैठ की आशंका के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी किया है. पुलिस ने संदिग्धों की गिरफ्तारी या सुराग देने पर 50 हजार का इनाम घोषित किया और आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की.

Bihar Security Alert: नेपाल से सटे पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ा अलर्ट जारी कर दिया है. जिले की पुलिस ने बताया कि नेपाल के रास्ते बिहार में तीन पाकिस्तानी आतंकी प्रवेश किए हैं. बिहार में घुसे तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखते हैं. इस खतरे को देखते हुए पुलिस ने संदिग्धों की गिरफ्तारी या सुराग देने वालों के लिए 50,000 रुपए का इनाम घोषित किया है.

पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन और व्हाट्सएप नंबर

मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए विशेष नंबर जारी किए हैं. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी मिलने पर तुरंत नजदीकी थाना को सूचना दें या फिर 112 पर कॉल करें. साथ ही SP मोतिहारी के मोबाइल नंबर 9031827100 और 9431822988 पर कॉल या व्हाट्सएप के जरिए भी सूचना दी जा सकती है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी.

https://twitter.com/ANI/status/1961005134986809531

नेपाल सीमा पर सख्त चौकसी

भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) और स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा घेरा और मजबूत कर दिया है. चाहे मुख्य सड़क हो या पगडंडी, हर रास्ते पर जवान तैनात हैं. नेपाल से आने वाले लोगों की सूची बनाकर उनकी गहन जांच की जा रही है. जवानों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी संदिग्ध को बिना जांच भारत में प्रवेश न दिया जाए.

तीन संदिग्धों की तलाश

पुलिस के मुताबिक, तीन पाकिस्तानी संदिग्धों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. खुफिया इनपुट मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन ने जिले में सुरक्षा अभियान और तेज कर दिया है. ग्रामीणों को हिदायत दी गई है कि वे किसी भी अजनबी की सूचना तुरंत प्रशासन को दें. जानकारी के मुताबिक, तीनों आतंकी में पहला हसनैन अली है, जो रावलपिंडी (पाकिस्तान) का निवासी है. दूसरा आदिल हुसैन, जो उमरकोट (पाकिस्तान) का निवासी है, जबकि तीसरा आतंकी मोहम्मद उस्मान है, जो बहावलपुर (पाकिस्तान) का निवासी बताया जा रहा है.

बिहार में नेपाल के रास्ते घुसे 3 आतंकी, पुलिस हेडक्वार्टर ने जारी किया हाई अलर्ट, इन जिलों में बढ़ी चौकसी

नागरिकों से अपील

मोतिहारी पुलिस ने लोगों से कहा है कि आतंकियों को पकड़ने में नागरिकों की भूमिका अहम है. जिले में हर गांव और कस्बे के लोग सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल साझा करें. प्रशासन का दावा है कि स्थानीय सहयोग से ही आतंकवाद जैसी चुनौती का सामना किया जा सकता है.

Also Read: बिहार में नक्सलियों के खिलाफ STF की ताबड़तोड़ कार्रवाई, गयाजी में AK-47 और 175 कारतूस बरामद

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel