13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के नशे में बदमाश ने दो भाइयों को चाकू घोंपा, भर्ती

मुफस्सिल थाने के अमर छतौनी में शुक्रवार की रात एक बदमाश ने अनिकेत कुमार व उसके चचेरे भाई अंकज कुमार को चाकू मार घायल कर दिया. अनिकेत के रीढ़ व अंकज के पांजर में चाकू लगी है. दोनों को मणि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.

मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के अमर छतौनी में शुक्रवार की रात एक बदमाश ने अनिकेत कुमार व उसके चचेरे भाई अंकज कुमार को चाकू मार घायल कर दिया. अनिकेत के रीढ़ व अंकज के पांजर में चाकू लगी है. दोनों को मणि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.

घटना के संबंध में अनिकेत के पिता त्रिलोकी साह ने बताया कि दोनों भाई सोने-चांदी की दुकान में काम करते हैं. गांव का ही अभिषेक कुमार नामक युवक शराब के नशे में चाकू लेकर करीब एक घंटे से सड़क पर मंडरा रहा था. खाना खाने के बाद वह सड़क पर टहलने निकले तो उसके हाथ में चाकू देखा. इस बीच अनिकेत व अंकज भी दुकान से घर लौटा. उन्होंने अभिषेक की मंशा को भांप दोनों भाईयों को घर के अंदर जाने को कहा. दोनों घर के अंदर चले गये. इस दौरान अभिषेक चाकू लेकर दरवाजे पर पहुंचा, उसके बाद गाली गलौज करते हुए ललकारने लगा. सपरिवार घर से बाहर निकल उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. चाकू लेकर उनपर टूट पड़ा. इस बीच अनिकेत व अंकज घर से निकले तो अभिषेक ने बारी-बारी से दोनों पर चाकू से हमला कर दिया.

घटना को अंजाम देकर धमकी देते हुए फरार हो गया. खून से लथपथ दोनों भाईयों को बंगाली कॉलाेनी स्थित एक डॉक्टर के पास इलाज के लिए लेकर गये. डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को रेफर कर दिया. त्रिलोकी साह ने बताया कि अभिषेक से उनलोगों की कोई दुश्मनी नहीं है. वह अपराधी प्रवृति का है. चाकूबाजी के मामले में पहले जेल जा चुका है. छतौनी इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुंवर ने बताया कि अनिकेत का बयान दर्ज कर लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन को मुफस्सिल थाना भेजा जायेगा.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel