बाइक व अन्य वाहनों की चल रही है सघन जांच
Advertisement
झोला, बैग व युवाओं पर पुलिस की पैनी नजर
बाइक व अन्य वाहनों की चल रही है सघन जांच दो हत्याकांडों में आरोपित है कुणाल मोतिहारी : बबलू दूबे हत्याकांड के बाद दूरभाष पर हत्या की जिम्मेवारी कोर्ट से फरार कुणाल ने ली थी. घटना में शामिल होने की पुष्टि गिरफ्तार अपराधियों ने की है. कुणाल पर पीपरा थाना के मुखिया पति विरेंद्र ठाकुर […]
दो हत्याकांडों में आरोपित है कुणाल
मोतिहारी : बबलू दूबे हत्याकांड के बाद दूरभाष पर हत्या की जिम्मेवारी कोर्ट से फरार कुणाल ने ली थी. घटना में शामिल होने की पुष्टि गिरफ्तार अपराधियों ने की है. कुणाल पर पीपरा थाना के मुखिया पति विरेंद्र ठाकुर और एक वर्ष बाद उनके पुत्र राजकपूर उर्फ टुनटुन ठाकुर (16 जनवरी 17) की हत्या का केस दर्ज है. इसके अलावे पीपराकोठी थाना में केस है, जो गिरफ्तारी के बाद कोर्ट परिसर से फरार हो गया. कहते है कि केडिया अपहरण में बबलू के साथ कुणाल व राहुल भी था.
डिलिंग करीब पांच करोड़ की दिल्ली में हुई. हिस्सेदारी विवाद को ले दो माह से अपराधियों में अनबन चल रहा था जो बबलू की हत्या के रूप में सामने आया. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि इस घटना में जो भी फरार अपराधी है उसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. फरार व पुलिस की आंखों से ओझल अपराधी शीघ्र गिरफ्तार होंगे. उन्होंने कहा कि किसी हत्यारोपी को बाल बंदी घोषित किया जाता है तो उसमें पुलिस का भी पक्ष लिया जाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement