निशानदेही पर छतौनी से चोरी गयी अपाची बरामद
Advertisement
पूछताछ के लिए बेतिया पुलिस ले गयी साथ
निशानदेही पर छतौनी से चोरी गयी अपाची बरामद बबलू की हत्या के बाद रिमांड होम में हो गयी थी टकराव की स्थिति मोतिहारी : बेतिया कोर्ट परिसर में शातिर बबलू दूबे की हत्या के बाद फरार बालबंदी जब वापस लौटे तो बाल सुधार गृह में टकराहट की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. टकराव की संभावना […]
बबलू की हत्या के बाद रिमांड होम में हो गयी थी टकराव की स्थिति
मोतिहारी : बेतिया कोर्ट परिसर में शातिर बबलू दूबे की हत्या के बाद फरार बालबंदी जब वापस लौटे तो बाल सुधार गृह में टकराहट की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. टकराव की संभावना को देखते हुए हत्याकांड में शामिल बाल बंदी फिर फरार हो गये. 11 मई की रात पुलिस ने रेकी की लेकिन एक भी बाल बंदी वापस नहीं लौटे. इस बीच रविवार को भी एक बाल बंदी फरार हो गया. इसका खुलासा बेतिया पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधियों ने भी किया है. सूत्रों के अनुसार बबलू दूबे की हत्या और उसमें शामिल बाल बंदी व अन्य अपराधियों की खबर बाल सुधार गृह तक पहुंच गयी थी. सुधार गृह के कुछ सिरफिरे बंदी का संबंध भी बबलू से था,
जो घटना में शामिल दूसरे गिरोह के बाल बंदियों के इंतजार में थे. इस बीच घटना के बाद ढाका और फेनहारा का बाल बंदी सुधार गृह आया लेकिन टकराव की स्थिति को भांपते हुए भाग निकले. फेनहारा के बाल बंदी की गिरफ्तारी उसके घर से रविवार की रात हुई तो ढाका का शातिर बाल बंदी अब भी फरार है. सभी पांच बालबंदी के फरारी को ले 11 मई की घटना के दिन नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जबकि सूत्रों पर विश्वास करें तो बाल बंदी 10 मई को फरार हुए थे और घटनास्थल की रेकी भी कुणाल के साथ की थी. कहते है कि सेंट्रल जेल मोतिहारी से बदता है रिमांड होम का बटन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement