आपराधिक वर्चस्व को लेकर दिया घटना को अंजाम
Advertisement
बबलू दूबे हत्याकांड का खुलासा
आपराधिक वर्चस्व को लेकर दिया घटना को अंजाम बेतिया के विजय यादव के घर ठहरे थे कुणाल सिंह समेत कुल आठ हत्यारे कम खर्च में कूल्हे का प्रत्यारोपण चंद्रा मेडिकल सेंटर के डाॅक्टर चंद्र सुभाष ने चार घंटे में िकया ऑपरेशन मोतिहारी : शहर के चंद्रा मेडिकल सेंटर में कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण महज चार […]
बेतिया के विजय यादव के घर ठहरे थे कुणाल सिंह समेत कुल आठ हत्यारे
कम खर्च में कूल्हे का प्रत्यारोपण
चंद्रा मेडिकल सेंटर के डाॅक्टर चंद्र सुभाष ने चार घंटे में िकया ऑपरेशन
मोतिहारी : शहर के चंद्रा मेडिकल सेंटर में कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण महज चार घंटे में कर डाॅ चंद्र सुभाष ने बताया है कि बड़े शहरों में ही नहीं मोतिहारी में भी ऐसा ऑपरेशन संभव है. वह भी कम खर्च में. पटना, मुंबई में इसका खर्च तीन से चार लाख है, जबकि यहां लगभग एक लाख खर्च पर सफल ऑपरेशन हुआ. गरीबी के कारण अपने इलाज को लेकर परेशान गांधी
कम खर्च में
संग्रहालय के लिपिक उपेंद्र सिंह ने कुछ दिन तो फुटपाथी दुकान व झोलाछाप चिकित्सकों से पूछ कर दवा खायी, जिसके कारण जांघ की हड्डी का खराब होने लगी. ऐसा समय आया कि चलना-फिरना मुश्किल हो गया. गांधी स्मारक के सचिव सह पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर सिंह ने लिपिक उपेंद्र सिंह को डॉ चंद्र सुभाष से दिखाया, जहां ऑपरेशन की बात आयी और मामूली राशि में सफल ऑपरेशन किया गया. रेडक्राॅस से छह यूनिट ब्लड भी दिया . इस सफलता पर पूर्व मंत्री श्री सिंह ने डाॅ चंद्रसुभाष को गांधी संग्रहालय में खादी का चादर ओढ़ा कर सम्मानित किया और कहा कि इससे गरीबों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. इ विभूति नारायण सिंह ने डाॅ चंद्र सुभाष की सराहना करते हुए कहा कि कम खर्च में उन्होंने यह कमाल कर दिया. मौके पर डाॅ सुरेश प्रसाद सिंह, डाॅ हिना चंद्रा, डाॅ मनीर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement