13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजाद हिंद फौज का सदस्य शिवहर से हुआ गिरफ्तार

मोतिहारी /पताही : पुलिस ने शिवहर जिले के श्यामपुर भाटहां थाना क्षेत्र से शनिवार की रात छापेमारी कर आजाद हिंद फ़ौज के सदस्य गौतम सिंह उर्फ नवरत्न सिंह को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी उसके घर शिवहर जिले के रोहुआ रामबाण से की गयी. पकड़ा गया गौतम आजाद हिंद फौज के एरिया चीफ मनोज सिंह […]

मोतिहारी /पताही : पुलिस ने शिवहर जिले के श्यामपुर भाटहां थाना क्षेत्र से शनिवार की रात छापेमारी कर आजाद हिंद फ़ौज के सदस्य गौतम सिंह उर्फ नवरत्न सिंह को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी उसके घर शिवहर जिले के रोहुआ रामबाण से की गयी. पकड़ा गया गौतम आजाद हिंद फौज के एरिया चीफ मनोज सिंह का शागिर्द है.

उस पर थाना क्षेत्र के पताही शिकारगंज पथ में बन रहे डुमरी बैजु पुल के बेसिक कैंप को 30 मई, 2015 को आग लगा जलाने का आरोप है. इसमें नंदकिशोर सिंह, मुकेश सिंह व प्रेम महतो सहित अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया था. थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि गौतम उस कांड में अप्राथमिक अभियुक्त है. गौतम के पुल के बेसिक कैंप जलाने में शामिल होने की बात मनोज ने बतायी थी. गौतम ने पूछताछ
आजाद हिंद फौज
में पुल के बेसिक कैंप जलाने में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उसने आजाद हिंद फौज के अपने कई सहयोगियों के नाम का खुलासा किया है. वहीं पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. पूछताछ के बाद गौतम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, गंगा दयाल ओझा सहित श्यामपुर भटहां पुलिस एवं सैप बल शामिल थे.
रोहुआ रामबाण से पकड़े गये गौतम सिंह उर्फ नवरत्न सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें