Advertisement
झील पथ चौड़ीकरण का काम फिर लटका
मोतिहारी : शहर के मोतीझील पथ चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य कमाई का जरिया साबित हो रहा है. एक तो समय रहते काम शुरू न हुआ. लंबी प्रक्रिया पूरी करने के बाद करीब सवा करोड़ की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू हुआ. गायत्री मंदिर से झील पथ गांधी चौक शौचालय तक दोनों ओर करीब […]
मोतिहारी : शहर के मोतीझील पथ चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य कमाई का जरिया साबित हो रहा है. एक तो समय रहते काम शुरू न हुआ. लंबी प्रक्रिया पूरी करने के बाद करीब सवा करोड़ की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू हुआ. गायत्री मंदिर से झील पथ गांधी चौक शौचालय तक दोनों ओर करीब 10 फीट मिट्टी भराई कराना था. मिट्टी कार्य के लिए 74 लाख रुपये का प्राक्कलन बना.
शेष राशि से पार्क, फब्बारा, पेवर टाईल्स लगाना था. लेकिन कार्य एजेंसी द्वारा आधा-अधूरा मिट्टी कार्य ही किया गया. इसके एवज में विभाग द्वारा करीब 50 लाख की राशि भुगतान कर दी गयी, जबकि जानकारों का कहना है कि मिट्टी भराई के बाद रोलर चलाना चाहिए जो नहीं हुआ है और जो भुगतान हुआ है वह कार्य से अधिक है. अगर इसकी टीम गठित कर उच्चस्तरीय जांच की जाये तो वास्तविकता सामने आ जायेगी.
कार्य भी करीब तीन माह से बंद है. ऐसे में चर्चा यह है कि कार्य एजेंसी द्वारा 50 लाख रुपया भुगतान लेने के बाद कार्य छोड़ दिया गया है.डूडा के कार्यपालक अिभयंता अनिल गुप्ता ने बताया कि जो भुगतान हुआ है वह एमबी के अनुसार हुआ है. एजेंसी को हर हाल में काम करना है. रोलर भी मिट्टी कार्य पर चलाया जायेगा. एजेंसी के द्वारा कार्य छोड़ने की बात गलत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement