माओवादियों को पैसा पहुंचाता था अबी अहमद
Advertisement
बेतिया पहुंच एनआइए की टीम ने घंटों की पूछताछ
माओवादियों को पैसा पहुंचाता था अबी अहमद रक्सौल : आइएसआइ एजेंट अबी अहमद ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह पिछले कई सालों से जाली नोट का कारोबार करता रहा है और मुख्य रूप से वह जाली नोट माओवादी नेताओं तक पहुंचाने का काम करता था. उसने यह भी बताया है कि उसका […]
रक्सौल : आइएसआइ एजेंट अबी अहमद ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह पिछले कई सालों से जाली नोट का कारोबार करता रहा है और मुख्य रूप से वह जाली नोट माओवादी नेताओं तक पहुंचाने का काम करता था. उसने यह भी बताया है कि उसका संबंध नक्सल से जुड़ी तीन महिला नेत्रियों से थी, जिनमें मुख्य रूप से मुजफ्फरपुर की श्रीकांती देवी के यहां पैसा पहुंचाने का काम करता था. उसने पुलिस को यह भी बताया है कि नोटबंदी के बाद से जाली नोट का काम नहीं किया है. अबी ने यह कबूल किया है कि दुबई में दाउद के करीबी हाजी उसके यहां पैसा पहुंचवाता था. शुरुआत में वह
माओवादियों को पैसा
कोतवाली के रहनेवाले अताउर के साथ जाली नोट का काम शुरू किया, लेकिन अताउर ने धंधे में धोखा दिया तो वह सीधे दुबई के हाजी से जुड़ गया. हाजी ने भी उसे मदद करने का भरोसा दिया और हर महीने दो बार उसके यहां 25-25 लाख रुपये भेज देता था. अबी ने यह भी कबूल किया कि उससे घोड़ासहन के रहनेवाले एक मास्टर साहब ने भी कई बार रुपये ले चुके हैं. अबी बारा जिले के सीमरौनगढ़ के हरीहरपुर निवासी नेक मोहम्द का पुत्र है और पिछले कई सालों से इस धंधे में काम करता रहा है. उसने पुलिस को बताया है कि नोटबंदी के बाद से जाली नोट का काम बंद कर नाराकोटिक्स का काम शुरू कर दिया था,
जिसके तहत वह चरस नेपाली सीमा से भारतीय सीमा में भेजने का काम करता था. उसपर यूपी के बनारस थाने में मामला दर्ज है, जिसके बाद यूपी व दिल्ली पुलिस ने उसपर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखी थी.
बेतिया : पाकिस्तान में भारी मात्रा में भारतीय नयी करेंसी दो हजार के नोटों की छपाई हो चुकी है. इन नोटों को भारत में लाकर खपाने की तैयारी बड़े पैमाने पर चल रही है. पाकिस्तान से दुबई और फिर वहां से कमीशन पर काम करनेवाले कूरियरों के माध्यम से नेपाल, बांग्लादेश व अन्य रास्तों से जाली नोटों को भारत में लाने की पूरी तैयारी हो चुकी है. इसके लिए पूरा नेटवर्क सक्रिय हो चुका है. इसका खुलासा इंडो-नेपाल बाॅर्डर से सिकटा पुलिस के हत्थे चढ़े अबी अहमद ने एनआइए की पूछताछ में किया है. अबी अहमद के इस खुलासे पर सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गये हैं. अबी अहमद ने इसमें शामिल कई नामों की जानकारी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement