28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक की गला रेत कर हत्या

दुस्साहस.अपराधियों ने लूटी स्कॉर्पियो, देर शाम बरामद मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बैरिया नहर के पास अज्ञात अपराधियों ने स्कॉर्पियो चालक की गला रेत हत्या कर दी, उसके बाद स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गये. घटना सोमवार रात करीब नौ बजे की बतायी जा रही है. स्कॉर्पियो शहर के अगरवा मोहल्ला निवासी राजेश कुमार की है. […]

दुस्साहस.अपराधियों ने लूटी स्कॉर्पियो, देर शाम बरामद

मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बैरिया नहर के पास अज्ञात अपराधियों ने स्कॉर्पियो चालक की गला रेत हत्या कर दी, उसके बाद स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गये. घटना सोमवार रात करीब नौ बजे की बतायी जा रही है.
स्कॉर्पियो शहर के अगरवा मोहल्ला निवासी राजेश कुमार की है. वहीं मृत चालक बरूण तिवारी शिवहर जिला के खरवादह का रहनेवाला है.मंगलवार की सुबह नहर के बांध पर खून से लथपथ शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद,दारोगा मनोज कुमार व रवि कुमार गुप्ता ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की,उसके बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे.
स्कारपियो मालिक राजेश कुमार ने बताया कि करीब डेढ साल से बरूण उनकी गाड़ी चला रहा था. सोमवार की शाम आठ बजे बरूण स्कॉर्पियो नंबर बीआर05पी/4748 लेकर निकला. बोला कि चकिया में एक दोस्त की रिसेप्शन पार्टी में जा रहा हूं. छतौनी बरियारपुर के कुछ दोस्त साथ जाने वाले है. उसके बाद गाड़ी लेकर वापस नहीं लौटा. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि बरूण का मोबाइल भी गायब है. उसका सीडीआर निकाला जा रहा है. सीडीआर के जरिए हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास किया जायेगा.
मालिक के मकान में परिवार के साथ रहता था बरूण : स्कॉर्पियो चालक बरूण दूसरी पत्नी के साथ गाड़ी मालिक के मकान में रहता था, जबकि उसकी पहली पत्नी व बच्चे शिवहर में रहते है. घटना की सूचना पर दुसरी पत्नी सदर अस्पताल पहुंच दहाड़ मार रोने लगी. पुलिस ने शिवहर में रहने वाले उसके परिजनों को घटना की सूचना दी है. शिवहर से उसके परिजन मोतिहारी के लिए रवाना हो चुके है.
स्कारपियो का सीट बेल्ट काट बांध दिया था हाथ-पैर : अपराधियों ने स्कॉर्पियो का सीट बेल्ट काट चालक बरूण का हाथ-पैर बांधने के बाद गला रेत उसको मौत के घाट उतारा है. उसकी हत्या बैरिया नहर के अंदर की गयी है, क्योंकि नहर के अंदर काफी खून गिरा था, जबकि शव घटना स्थल से 50 कदम दूर नहर के बांध पर था.
स्कॉर्पियो बरामद: पीपराकोठी ़ स्कॉर्पियो को पुलिस ने मंगलवार की देर शाम पीपराकोठी थाना के जीवधारा -सुरजपुर पथ से लवारिस हालत में बरामद किया है. गाड़ी की सीट पर खून के धब्बे हैं, जिसकी जांच में पुलिस जुट गयी है. गाड़ी कैसे यहां पहुंची इसकी भी जांच पुलिस कर रही है.
शहर के अगरवा निवासी राजेश कुमार की चलाता था स्कार्पियो
बरियापुर के कुछ लोगों के साथ चकिया जाने
को निकला था घर से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें