28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

64 ने किया नामांकन

नप चुनाव. 205 हुई प्रत्याशियों की संख्या कड़ी सुरक्षा के बीच दाखिल किये गये परचे मोतिहारी : नगर निकाय मोतिहारी के चुनाव के लिए मंगलवार को विभिन्न वार्डों से 64 प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी नामजदगी के परचे निर्वाची पदाधिकारी सह सदर के अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में दाखिल किये. इसके साथ प्रत्याशियों की संख्या-205 हो गयी. […]

नप चुनाव. 205 हुई प्रत्याशियों की संख्या

कड़ी सुरक्षा के बीच दाखिल किये गये परचे
मोतिहारी : नगर निकाय मोतिहारी के चुनाव के लिए मंगलवार को विभिन्न वार्डों से 64 प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी नामजदगी के परचे निर्वाची पदाधिकारी सह सदर के अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में दाखिल किये. इसके साथ प्रत्याशियों की संख्या-205 हो गयी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रत्याशी सुबह से ही परचा दाखिल करने के लिए एसडीओ कार्यालय पहुंचते रहे.
इन प्रत्याशियों ने भरे परचे
वार्ड नम्बर-29 से योगेंद्र बैठा, वार्ड नंबर-7 से मो नबी हसन, हरेंद्र कुमार,वार्ड नम्बर-34 से सुनीता श्रीवास्तव,वार्ड नम्बर-22 से रूबी देवी, विमलकांत सिंह,वार्ड नम्बर-2 से राजेश कुमार, वार्ड नंबर-37 से मंजु देवी, वार्ड नंबर-27 से टींकु कुमार, इफ्तेखार अहमद, वार्ड नंबर-10 से नसीमा खातून, इंदु देवी, जुलेखा रसीद, मो पुष्पा देवी,वार्ड नंबर-26 से रंजु देवी, लालमती देवी,वार्ड नम्बर-14 से गुड़िया, साजदा खातून, वार्ड नंबर-18 से शैल देवी, वार्ड नंबर-8 से सरवर आलम, अविनाश कुमार, वार्ड नंबर-6 से मनोज कुमार,वार्ड नंबर-32 से शम्स परवेज, मो. सलीम,वार्ड नंबर-15 से शोभा देवी, वार्ड नंबर-31 से ललित कुमार, अंजु देवी, जयप्रकाश सहनी, वार्ड नंबर-11 से बच्ची कुमारी, वार्ड नम्बर-21 से सलमान खां, वार्ड नंबर-36 से सुचित्रा श्रीवास्तव, रविभूषण, वार्ड नंबर-19 से मिरा सिन्हा,
वार्ड नम्बर-18 से सोनी देवी, वार्ड नंबर-33 से सुधा देवी, वार्ड नंबर-4 से गुलरेज शहजाद, मो. रेयाज अंसारी, वार्ड नम्बर-27 से राजा आलम, सुबोध कुमार, वार्ड नंबर-25 से आशा सिंह, वार्ड नम्बर-28 से सबाना मोइन, वार्ड नम्बर-1 से राजेंद्र प्रसाद, निर्मला देवी, आस मोहम्मद, वार्ड नंबर-38 से लक्ष्मी चौधरी, नूरऔशा खातून, वार्ड नम्बर-29 से सोहन कुमार राम, चन्नु कुमार राम, वार्ड नंबर-9 से त्रिलोक कुमार, भानू प्रताप,वार्ड नंबर-2 से राजकुमार पासवान, प्रमोद प्रसाद, वार्ड नंबर-30 से मदन मोहन सिंह, वार्ड नंबर-17 से करण कुमार, वार्ड नंबर-6 से अखतरी खातून, वार्ड नंबर-3 से इंदु देवी, वार्ड नंबर-5 से किशोर प्रसाद, अनीता देवी, वार्ड नंबर-11 से गीता देवी, परमिला देवी, वार्ड नंबर-23 से प्रियंका, वार्ड नंबर-16 से रामनारायण शर्मा, वार्ड नंबर-14 से मेहरून्नेशा का नाम शामिल है. वहीं सोमवार को वार्ड नंबर-7 से नाहिद मोइन परचा दाखिल की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें