अरेराज एसडीओ व डीएसपी से ली जानकारी
Advertisement
डीआइजी ने चंद्रहिया में लिया सुरक्षा इंतजाम का जायजा
अरेराज एसडीओ व डीएसपी से ली जानकारी चंद्रहिया से मोतिहारी तक बने हैं कई छोटे-छोटे पंडाल बरियारपुर से कलेक्ट्रेट तक डिवाडर पर लगे हैं बापू के संदेश मोतिहारी : चम्पारण सत्याग्रह स्मृति यात्रा मोतिहारी से सात किमी दूर चंद्रहिया से मंगलवार को सुबह 7:30 बजे आरंभ होगी, गांव में उत्सव जैसा माहौल है. एनएच 28 […]
चंद्रहिया से मोतिहारी तक बने हैं कई
छोटे-छोटे पंडाल
बरियारपुर से कलेक्ट्रेट तक डिवाडर
पर लगे हैं बापू के संदेश
मोतिहारी : चम्पारण सत्याग्रह स्मृति यात्रा मोतिहारी से सात किमी दूर चंद्रहिया से मंगलवार को सुबह 7:30 बजे आरंभ होगी, गांव में उत्सव जैसा माहौल है. एनएच 28 ए से ऐतिहासिक गांधी स्मारक के आगे तक करीब 45 लाख की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ है. सड़क किनारे पानी का छिड़काव शाम में चल रहा था. स्मारक स्थल व मुख्य द्वार को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सुरक्षा को ले सीएम सुरक्षा के डीआईजी विनोद कुमार ने चंद्रहिया में तैनात अरेराज एसडीओ विजय कुमार पांडेय, डीएसपी नुरूल हक से विंदुवार समीक्षा की. श्री कुमार ने कहा कि सुरक्षा मुकम्मल की गयी है.
अन्य िबंदुओं पर भी नजर रखी जा रही है. चंद्रहिया से बरियारपुर चौक तक जगह-जगह छोटे पंडाल बनाये गये है. बरियारपुर से हवाई अड्डा चौक डिवाइडर के बीच लोहे के स्तंभ के उपर चौकोर बना गांधी से जुड़े स्लोगन व संदेश लगाये गये है, जो बरबस आने जाने वालों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. कलेक्ट्रेट से चंद्रहिया और शहर का माहौल गांधीमय हो गया है.
मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम
स्मृति समारोह
3.00 बजे अपराह्न- मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान
3.05 बजे अपराह्न- गांधी के चित्र पर पुष्पअर्पण
3.10 बजे अपराह्न- मुख्यमंत्री व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत
3.14 बजे अपराह्न- मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन
3.17 बजे अपराह्न- स्वागत भाषण
3.20 बजे अपराह्न- भजन
3.30 बजे अपराह्न-कैलेंडर का विमोचन एवं बसों को फलेग ऑफ
3.33 बजे अपराह्न-स्पेशल डे-कॉवर का विमोचन
3.35 बजे अपराह्न-नाटिका प्रस्तुति
4.00 बजे अपराह्न-विशिष्ट अतिथियों का अभिभाषण
4.20 बजे अपराह्न- मुख्यमंत्री का संबोधन
लगभग- 1 घंटा 15 मिनट-सास्कृतिक कार्यक्रम का प्रथम चरण
लगभग-30 मिनट लेजर शो द्वारा चम्पारण सत्याग्रह का प्रर्दशन
लगभग – 1 घंटा 30 मिनट सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वितीय चरण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement