मोतिहारी : हनुमान सुगर मिल, मोतिहारी के प्रबंधक विमल कुमार नोपानी ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन सहयोग करे, तो किसान, मजदूरों का बकाया भुगतान करते हुए नवंबर, 2017 तक मिल चालू की जायेगी. उन्होंने कहा कि हाइकोर्ट से जमीन बेच कर बकाया भुगतान का निर्देश मिला था. लेकिन,
प्रशासनिक स्तर पर जमीन बेचने की अनुमति नहीं मिली. प्रशासन सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, जिसे खारिज करते हुए जमीन बेच कर भुगतान का निर्देश दिया गया. अगर प्रशासन अनुमति देती है, तो बकाया भुगतान करते हुए नवंबर तक मिल चालू कर लिया जायेगा. मिल प्रबंधन घायलों के इलाज में पूरी मदद करेगा.