पड़ताल. पकड़ीदयाल में जब्त हुई थी शराब
Advertisement
सेंपल जांच को ग्वालियर गयी पुलिस की टीम
पड़ताल. पकड़ीदयाल में जब्त हुई थी शराब कोटवा, केसरिया व शहर में भी हुई है जब्ती, पुलिस कार्रवाई से धंधेबाज परेशान मोतिहारी : पकड़ीदयाल से बरामद 10 लाख की शराब मामले की जांच तेज हो गयी है. सेंपल जांच व मिलान के लिए पुलिस टीम को ग्वालियर मध्य प्रदेश भेजा गया है. पुलिस टीम के […]
कोटवा, केसरिया व शहर में भी हुई है जब्ती, पुलिस कार्रवाई से धंधेबाज परेशान
मोतिहारी : पकड़ीदयाल से बरामद 10 लाख की शराब मामले की जांच तेज हो गयी है. सेंपल जांच व मिलान के लिए पुलिस टीम को ग्वालियर मध्य प्रदेश भेजा गया है. पुलिस टीम के ग्वालियर से लौटने के बाद कई खुलासे की संभावना है. पुलिस के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि शराबबंदी के बाद अगर धंधेबाज शराब लाते हैं तो पुलिस उसके जड़ तक पहुंच धंधेबाज को बेनकाब करेगी. इसी की कड़ी है पुलिस को ग्वालियर भेजा गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 अगस्त 2016 को पकड़ीदयाल क्षेत्र में कार्य कर रही रूद्रा कंस्ट्रक्शन के वेश कैंप से 265 कार्टून शराब (लागत करीब 10 लाख). एएसपी विजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर पकड़ीदयाल पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस जांच में अब तक जो तथ्य सामने आये है उसके अनुसार ग्वालियर से सिक्किम के लिए उक्त शराब को बुक किया गया था, जिसे धंधेबाज कोयला लदी ट्रक में पकड़ीदयाल के उक्त बेश कैंप में पहुंचा दिया. उक्त शराब को 19 अगस्त को खुदरा विक्रेता में वितरित करना था. इसके पूर्व 18 अगस्त को पुलिस ने बरामद कर सनसनी फैला दी थी. मामले में मुंशी सहित करीब तीन लोग गिरफ्तार हुए. शराब ग्वालियर से आयी थी. इसलिए पुलिस टीम को ग्वालियर भेजा गया है. इधर इस जब्ती के बाद भी कई बड़ी जब्ती हुई थी, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement