21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टोर प्रभारी का फर्जी हस्ताक्षर कर हुई निकासी

खुलासा. साढ़े चार करोड़ की दवा आपूर्ति मामले में नया मोड़ सेंट्रल स्टोर प्रभारी ने विभागीय अधिकारियों को लिखा पत्र 78 हजार की दवा पर ही है स्टोर प्रभारी का हस्ताक्षर 2015 में दवा आपूर्ति के बगैर हुई थी उक्त राशि की निकासी मोतिहारी : सदर अस्पताल में एक के बाद एक घोटाला उजागर होने […]

खुलासा. साढ़े चार करोड़ की दवा आपूर्ति मामले में नया मोड़

सेंट्रल स्टोर प्रभारी ने विभागीय अधिकारियों को लिखा पत्र
78 हजार की दवा पर ही है स्टोर प्रभारी का हस्ताक्षर
2015 में दवा आपूर्ति के बगैर हुई थी उक्त राशि की निकासी
मोतिहारी : सदर अस्पताल में एक के बाद एक घोटाला उजागर होने के साथ फिर बगैर दवा आपूर्ति के साढ़े चार करोड़ निकासी के मामले में फर्जी हस्ताक्षर का मामला उजागर हुआ है. मामला 2015 के मार्च महीने का है. तत्कालीन सिविल सर्जन डाॅ मीरा वर्मा थी और सेंट्रल स्टोर के प्रभारी थे डाॅ यूएस पाठक.
सूत्रों के अनुसार डाॅ पाठक ने अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग को लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि मैंने सिर्फ 78 हजार रुपये के दवा आपूर्ति वाउचर व पंजी पर हस्ताक्षर किया था, जो दवा स्टोर में विद्यमान है. साढ़े चार करोड़ की दवा आपूर्ति किये बगैर राशि की निकासी की गयी है, उस प्रमाणक पर मेरा फर्जी हस्ताक्षर अंकित कर निकासी की गयी है. अगर मैं हस्ताक्षर करता तो वाउचर और पंजी दोनों पर करता. यह आनन-फानन में कार्यालय के आपसी तालमेल से हुआ है.
इसमें लेखापाल की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता. सूत्रों के अनुसार जिन कंपनियों से दवा आपूर्ति की गयी है. अगर उसकी जांच की जाये तो नई सच्चाई सामने आ सकती है कि कंपनी सही है या फर्जी.
इन कंपनियों ने की आपूर्ति
1. तानिया हैंडलूम, बरमसवा
2. वेनस मेटिसाइल प्रा.लि. मुज.
3. स्ट्रीप हाउस, मुजफ्फरपुर
4. ओमेगा वायोटेक, पटना
5. साईं इंटरप्राइजेज, बेलिसराय, मोतिहारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें