9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल को नहीं मिला एंबुलेंस, तोड़फोड़

मामला ढाका रेफरल अस्पताल का बाइक की ठोकर में तीन हुए थे घायल घायलों में फेनहारा के दो व अंबरिया के एक सिकरहना : दुर्घटना में घायल युवक के परिजनों के मांग पर एम्बुलेंस नहीं उपलब्ध कराये जाने से आक्रोशित परिजनों ने ढाका रेफरल अस्पताल में रविवार को जम कर बवाल काटा. चिकित्सक व स्वास्थ्य […]

मामला ढाका रेफरल अस्पताल का

बाइक की ठोकर में तीन हुए थे घायल
घायलों में फेनहारा के दो व अंबरिया के एक
सिकरहना : दुर्घटना में घायल युवक के परिजनों के मांग पर एम्बुलेंस नहीं उपलब्ध कराये जाने से आक्रोशित परिजनों ने ढाका रेफरल अस्पताल में रविवार को जम कर बवाल काटा. चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी के साथ गाली-ग्लौज किया गया. वही अस्पताल के फर्नीचर व फुल के गमले को तोड़ डाला गया. रविवार को ढाका-मोतिहारी पथ में प्रखंड कार्यालय के समीप दो बाइकों में टक्कर हो गयी. दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जख्मी को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पास के रेफरल अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रुप से जख्मी फेनहारा निवासी हरेंद्र राम को मोतिहारी रेफर किया गया.
परिजन उसे बेहत्तर इलाज के लिए मोतिहारी ले गये वही चिरैया थाना के अंबरिया निवासी जख्मी गुड्डू प्रशांत के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से एम्बुलेंस की मांग की. प्रबंधन द्वारा एम्बुलेंस खराब होने की बात कही गयी, जिस पर परिजन उग्र होकर तोड़फोड़ किये. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में दवा, एबुलेंस व बेहत्तर इलाज की व्यवस्था नहीं है. सूचना पर पहुंची ढाका थाना पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों मे से भागीरथ ठाकुर को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक राज कुमार ने बताया कि अस्पताल कर्मियों के साथ की गयी दुर्व्यवहार व तोड़फोड़ के मामले में प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन दिया जायेगा. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
पकड़ीदयाल में भी एंबुलेंस खराब : कहने को करीब एक करोड़ की लागत से पकड़ीदयाल का अस्पताल बना है. लेकिन बिजली की जगह जलती है ढिवरी और बिल बनता है जेनरेटर का. इसी तरह एंबुलेंस भी खराब है. उक्त आरोप पकड़ीदयाल के लोगों ने लगाते हुए कहा कि एके 47 से घायल चार लोगों कि चिकित्सा के लिए डॉक्टर नहीं थे. पूछा गया तो एंबुलेंस भी खराब बताया गया. स्थानीय लोगों ने मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें