वारदात. जायसवाल ट्रेडिंग के शेयरदार थे चुमन, नप उपाध्यक्ष की स्थिति बतायी जा रही गंभीर
Advertisement
बरात में पटाखे का फायदा उठा की फायरिंग
वारदात. जायसवाल ट्रेडिंग के शेयरदार थे चुमन, नप उपाध्यक्ष की स्थिति बतायी जा रही गंभीर मोतिहारी /पकड़ीदयाल : शाम के समय पकड़ीदयाल सेखपुरवा पथ से किसी की बरात मोतिहारी के लिए निकल रही थी. इस क्रम में पटाखे भी फोड़ जा रहे थे, बैंड -बाजे की आवाज व महिलाओं के मंगल गान के बीच बाइक […]
मोतिहारी /पकड़ीदयाल : शाम के समय पकड़ीदयाल सेखपुरवा पथ से किसी की बरात मोतिहारी के लिए निकल रही थी. इस क्रम में पटाखे भी फोड़ जा रहे थे, बैंड -बाजे की आवाज व महिलाओं के मंगल गान के बीच बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर व्यवसायी चुमन प्रसाद के घर अमंगल कर दिया.
मौत की सूचना के साथ परिजनों में चीख -पुकार मच गयी, और देखते ही देखते बाजार की सारी दुकानें फटाफट बंद हो गयी. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में लग गये. घटना में अब तक किसी रंगदारी मांगे जाने की सूचना नही है. व्यवसायी चुमन प्रसाद का पकड़ीदयाल में जायसवाल ट्रेडिंग नाम से गला का बड़ा व्यवसाय है. वही घायल नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज प्रसाद का खैनी का थोक व्यवसाय है.
दोनों दुकानों पर एक दर्जन से अधिक पलदार काम करते है.
शाम का समय था जिसके कारण राधेश्याम व सुबोध पासवान ही दुकान पर पलदार के रुप में थे. जायसवाल ट्रेडिंग छ: लोगों के शेयर से चलता है, जिसमें चुमन प्रसाद के पिता मदन प्रसाद एक शेयर दार है. घटना के बाद से ट्रेडिंग दुकान के सभी पार्टनर अस्पताल पहुंचे लेकिन चुमन को न बचा सके. अस्पताल सूत्रों के अनुसार नप उपाध्यक्ष स्थिति भी गंभीर बतायी जाती है. वही एक और घायल सुबोध पासवान की भी मौत हो गयी. सुबोध उक्त दुकान में पलदार के रुप में काम कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement