7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदहवास अस्पताल पहुंचे घायलों के परिजन

10 वर्षों के बाद पकड़ीदयाल बाजार में चली गोली पकड़ीदयाल : प्राय: शांत रहने वाले बाजार में गरीब 10 वर्षों के बाद अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर किसी व्यवसायियों की हत्या की है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बाद भी पकड़ीदयाल बाजार में अमूमन शांति रही है. अपराधी या नक्सलियों ने इन 10 वर्षो में […]

10 वर्षों के बाद पकड़ीदयाल बाजार में चली गोली

पकड़ीदयाल : प्राय: शांत रहने वाले बाजार में गरीब 10 वर्षों के बाद अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर किसी व्यवसायियों की हत्या की है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बाद भी पकड़ीदयाल बाजार में अमूमन शांति रही है. अपराधी या नक्सलियों ने इन 10 वर्षो में बाजार में झांकने की कोशिश नहीं की. लेकिन बुधवार की शाम अपराधियों के फायरिंग से दो की मौत हो गयी है. व्यवसायियों के अनुसार 10 वर्ष पूर्व 7 जून 2006 को कपड़ा व्यवसायी पुण्यदेव प्रसाद की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी थी. उसके बाद से बाजार शांत हो गया था और व्यवसायी निर्भिक होकर अपना व्यवसाय कर रहे थे. कोई हताहत नहीं, कोई अफरा-तफरी नहीं, बाजार पर सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. बुधवार की देर शाम हुई इस घटना से व्यवसायी दहशत में है, और घटना की बाबत तरह-तरह की कयास लगा रहे है.
पकड़ीदयाल . घटना के बाद दो घायलों के मौत की सूचना से पकड़ीदयाल बाजार में मातमी सन्नाटा छाया है. मृतक के परिजनों के चीख-पुकार से अन्य लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे है. शांति के लिए पुलिस गश्त कर रही है. घटना स्थल जायसवाल ट्रेडिंग दुकान के पास पुलिस कैंप कर रही है. हर कोई पुलिस गश्ती पर भी सवाल उठा रहे है. खबर सुन मधुबन विधायक ईं राणा रंधीर सिंह अस्पताल पहुंच घायलों का कुशल -छेम ले रहे है.
तीन दिनों से थी बिजली गुल
पकड़ीदयाल बाजार से सेखपुरवा जाने वाली जायसवाल ट्रेडिंग पथ में तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है, और घटना के कुछ देर बाद पूरे बाजार की बिजली गुल हो गयी जो देर रात तक बाधित रही.
इसको लेकर भी बाजार वासियों में आक्रोश है.
पूर्वी चंपारण, शिवहर व सीतामढी की भी नाकेबंदी: मोतिहारी . पकड़ीदयाल की घटना के बाद पूर्वी चम्पारण सीमा सील कर सभी थानों को सघन जांच के साथ छापेमारी का निर्देश दिया गया है. पकड़ीदयाल में भी एएसपी विजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. श्री कुमार ने बताया की यह घटना रंगदारी से न हो कर दहशतगर्दी का है.
हो सकता है चकिया घटना के बाद अपराधियों ने पकड़ीदयाल में दहशत फैलाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया हो. अपराधियों के सभी ठिकानों व भागने के रास्तों के अलावे शिवहर व सीतामढी जिले के पुलिस से सहयोग ले नाकेबंदी कर वहां भी छापेमारी की जा रही है. इधर एसपी जितेंद्र राणा रात करीब 9 बजे अस्पताल के बाद घटना स्थल पहुंच, घटना की पूरी जानकारी ली. यहां बता दे कि पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में थरबिटया व सिरहां में अपराधी अपना खूनी खेल तीन माह पूर्व खेल चुके है. इसकों ले भी लोग सहमे हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें