23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 138 स्थलों की होगी तीसरी आंख से निगहबानी

पहल. एसपी ने पुलिस मुख्यालय को भेजी स्थलों की सूची 34 थानों के संवेदनशील जगहों पर भी लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे अपराधियों व मनचलों पर निगरानी के लिए स्थल का चयन मोतिहारी : शहर में अपराधियों व मनचलों पर तीसरी आंखों से नजर रखी जायेगी. इसके लिए 138 संवेदनशील जगहों को चिह्नित किया गया है. […]

पहल. एसपी ने पुलिस मुख्यालय को भेजी स्थलों की सूची

34 थानों के संवेदनशील जगहों पर भी लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे
अपराधियों व मनचलों पर निगरानी के लिए स्थल का चयन
मोतिहारी : शहर में अपराधियों व मनचलों पर तीसरी आंखों से नजर रखी जायेगी. इसके लिए 138 संवेदनशील जगहों को चिह्नित किया गया है. उन सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. इसके लिए विभागीय स्तर पर कवायद शुरू कर दी गयी है. अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पटना व पुलिस महानिरीक्षक मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र को एसपी जितेंद्र राणा ने चिह्नित जगहों की सूची भेजी है, जहां सीसीटीवी कैमरा लगाने की आवश्यकता है. सीसीटीवी कैमरा सार्वजनिक जगहों मशलन बस स्टैंड, रेलवे फाटक, स्कूल, मुख्य बाजार व न्यायालय परिसर में लगेगा. वही भारत-नेपाल के संवेदनशील रास्तों को भी चिन्हित किया गया है,
जो तस्करों व संदिग्ध गतिविधियों के लिए सुगम रास्ता माना जाता है. उन जगहों पर भी उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरा लगेगा.सब कुछ ठीक रहा तो नये साल में 34 थानों के 138 जगह सीसीटीवी कैमरा से लैस होगा.जानकारी के अनुसार,पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों से सीसीटीवी लगाने के लिए संवेदनशील जगहों की सूची मांगी थी, जिसके बाद विभाग रिपोर्ट के कैमरा लगाने की अनुमति देगी. मुख्यालय के मिले निर्देश के आधार पर एसपी ने सभी थानों से संवेदनशील जगहों की रिपोर्ट तलब कर मुख्यालय को भेजा है.
बॉर्डर इलाकों के इन जगहों पर लगेगा कैमरा : भारत-नेपाल के सिमाई क्षेत्र रक्सौल के बस स्टैंड, बैंक रोड, कस्टम चौक, बाटा चौक, इंडियर वॉयल, रेलवे फाटक, कौडिहार चौक, हरैया नगर चौक, अनुमंडल कार्यालय के पास, सुभाष चौक, आशाराम बापू रोड, हरैया थाना के पास, आदापुर बाजार, मटियरवा बॉर्डर, श्यामपुर बाजार, छौड़दानो के थाना चौक, जनता चौक, नहर चौक, सिनेमा हॉल के पास, गुदरी बाजार, मोटर चौक, घोडासहन चौक, भगत सिंह चौक, डा भीमराव अंबेडकर चौक, विरता चौक, मदरसा चौक.
नक्सल प्रभावित इलाकों में लगेंगे कैमरे
नक्सल प्रभावित पताही थाना चौक, जनता चौक, राजेपुर के तेतिरया बाजार, सलेमपुर, तेतिरया थाना चौक, मधुबन थाना के मधुबन चौक, इंस्पेक्टर चौक, मलंग चौक, पचपकडी चौक, मेहसी के बस स्टैंड, चौक बाजार, ब्लॉक चौक, स्टेट बैंक चौक, चिरैया के थाना चौक, बाजार चौक, मेहसी रेलवे स्टेशन, मेहसी चौक, बस स्टैंड आदि जगहों पर कैमरा लगेगा.
जिला मुख्यालय के ये जगह हैं चिह्नित : नगर थाना के चांदमारी चौक, चांदमारी रेलवे गुमटी, गांधी चौक, एमजेके कॉलेज, बलुआ चौक, कचहरी चौक, जानपुल चौक, हसीना चौक, गाजा चौक, एसबीआई कचहरी ब्रांच, थाना चौक, सदर अस्पताल चौक, जेल गेट, पचमंदीर चौक, न्यायालय परिसर, निबंधन कार्यालय, गांधी संग्रहालय, अवधेश चौक, स्टेशन चौक, गायत्री मंदीर चौक, छतौनी में बस स्टैंड, महिला कॉलेज, छतौनी मुख्य चौक, पायल सिनेमा चौक, मधुबन छावनी चौक, एसबीआइ बाजार ब्रांच, एलआइसी ऑफिस, आर्य समाज चौक, बडा बरियारपुर चौक, हवाई अड्डा चौक, सदर ब्लॉक परिसर, मिशन चौक आदि जगहों पर कैमरा लगेगा.
सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए संवेदनशील जगहों की सूची मुख्यालय भेजी गयी है. जिले के 138 जगहों पर सीसीटीवी लगाने की आश्वयकता है. स्थल का चयन अपराध व छेड़खानी की घटनाओं की समीक्षा कर की गयी है.
– जितेंद्र राणा, पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चंपारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें