20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अटलजी का जीवन प्रेरणास्त्रोत: सांसद

मोतिहारी : भारतीय जनता पार्टी के शिखर पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर शिवहर सांसद रमा देवी ने ईश्वर से उनके दीर्घ आयु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की है. अटल जी के जन्मदिवस को लेकर आज के दिन को महत्वपूर्ण बताया है. कहा कि वे आज सार्वजनिक जीवन से अनुपस्थित है, […]

मोतिहारी : भारतीय जनता पार्टी के शिखर पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर शिवहर सांसद रमा देवी ने ईश्वर से उनके दीर्घ आयु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की है.

अटल जी के जन्मदिवस को लेकर आज के दिन को महत्वपूर्ण बताया है. कहा कि वे आज सार्वजनिक जीवन से अनुपस्थित है, ऐसे में राजनीति में उनकी कमी आज भी खलती है. लेकिन अटल जी द्वारा किये गये कार्य आज भी देशवासियों के लिए यादगार हैं. और आनेवाले दिनों में भी लोग उन्हें स्मरण करेंगे. कहा कि अटल जी ने 13 अक्तूबर 1999 में तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार का नेत‍ृत्व किया. और 27 दल के गंठबंधन के तालमेल में अपना सफलता पूर्वक कार्यकाल पूरा किया. सांसद ने कहा कि देश की राजनीति एवं आमजनों के लिए अटल जी का जीवन प्रेरणादायी है. उनके जीवन एवं मृदुल स्वभाव से सभी को सीख लेने की जरूरत है.

पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन मना : कल्याणपुर : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी का जन्म दिवस प्रखण्ड के बहलोलपुर ब्रहा स्थान के पास रविवार को प्रखण्ड अघ्यक्ष नवल किशोर भगत की अध्यक्षता मे किया गया. बैठक को सम्बोधित करते विघायक सचिन्द्र प्रसाद सिहं ने कहा की देश में सबसे बड़ी पार्टी बनानेवाले अटल विहारी वाजपेयी है, जिनका जन्म दिवस आज हमलोग मना रहे हैं. मौके पर चुमन यादव, राजेन्द्र यादव, सियावर सिह, राजेन्द्र कुशवाहा, नागेन्द्र मिश्रा, भुनेशवर सिंह, जटा शंकर सिंह, राजेशवर सिंह, दिनेशवर सिंह आदि मौजूद थे.
सिकरहना : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर ढाका जिला भाजपा कार्यालय में केक काटकर व मिठाई बांट कर खुशियां मनायी गयी. मौके पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जोखु मिस्त्री एवं सुरेंद्र प्रसाद को माला एवं अंगवस्त्र देकर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर पप्पू चौधरी, मुन्ना शाही, ओमप्रकाश आर्य, दिलीप सर्राफ थे़
मौजेलाल प्रसाद, दारोगा साह, वसीम आलम, संतोष कुमार, हरि चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel