मोतिहारी : बिजली आपूर्त्ति में सुधार के साथ मीटर रीडिंग स्थल पर ही बिल विपत्र देने की प्रक्रिया से उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है. लेकिन इस प्रक्रिया में करीब सात हजार ट्रेसलेस उपभोक्ताओं नेे विभाग की परेशानी बढ़ा दी है. लेकिन निर्धारित पते पर ऐसे उपभोक्ता नहीं मिल रहे हैं, जिससे विभाग को लाखों का चूना प्रतिमाह लग रहा है.
चौंकिये मत, ये सभी ट्रेसलेस उपभोक्ता मोतिहारी शहर यानि टाउन वन और टाउन टू के हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र में कुल 31662 उपभोक्ता हैं. सूत्र बताते हैं कि सात हजार ट्रेसलेस (गुमशुदा) उपभोक्ता सिर्फ मोतिहारी शहर में हैं. अगर देहाती क्षेत्र के आंकड़ों को जोड़ दें तो यह आंकड़ा 40 हजार से अधिक हो सकती है. जिले में कुल बिजली उपभोक्ताओं की संख्या तीन लाख 423 हजार 438 है. इस तरह का मामला डोट-टू-डोर सर्वे से उजागर हुआ है.
बैक एजेंसी ने सर्वे के बाद खड़े किये हाथ : शहरी क्षेत्र में मीटर रीडिंग के साथ डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य फिर बैक एजेंसी कर रही है. स्पॉट रीडिंग के साथ बिल भी दे रही है. उक्त एजेंसी शहर के 24 हजार उपभोक्ताओं को बिल स्पॉट पर दे रही है. लेकिन सात हजार उपभोक्ता अपने पते पर न मिले, जिसको ले एजेंसी ने विभाग के समक्ष गुमशुदा उपभोक्ता को अब ढुंढने से हाथ खड़े कर दिये हैं. इससे विभागीय अधिकारी भी इंकार नहीं करते हैं.
शिविर में मात्र 40 ट्रेसलेस उपभोक्ता आये : ट्रेसलेस उपभोक्ताओं की खोज के लिए 26 नवंबर से बेलिसराय में प्रचार-प्रसार के साथ शिविर लगाये गये हैं, जिसमें अब तक करीब 40 उपभोक्ता ने अपना पता बताया है. विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया है कि जिन्हें बिजली बिल नहीं मिल रहा है वैसे उपभोक्ता शिविर में आकर डुप्लीकेट बिल लेकर मोबाइल नंबर दें. उद्देश्य यह है कि कहीं नाम पता लगत हो तो सुधार हो सके.
क्या हो सकता है मामला: कहते हैं कि कुछ लोग पूर्व में कनेक्शन लिये और मकान सहित जमीन बेच कर चले गये. तो कुछ के नाम मीटर है लेकिन घर का पता नहीं. सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि कुछ कथित बिजली धंधेबाज मकान या दुकान में रह रहे हैं स्वयं व कनेक्शन नौकर या मृत व्यक्ति के नाम है. ऐसे लोगों द्वारा नाम सुधार न करा राजस्व को चूना लगाया जा रहा है.
अवैध कनेक्शन व बकायेदारों के खिलाफ छापेमारी : बिजली बिल बकायेदार, टोका सहित विभिन्न तरीकों से अवैध ढंग से बिजली जलानेवालों के खिलाफ छापेमारी व कनेक्शन हटाओ अभियान चलाया गया है.
इस दौरान लोड की भी जांच कर सकते हैं अधिकारी.
बैक एजेंसी के सर्वे में मामला हुआ उजागर
शहरी क्षेत्र वन व टू में हैं 31662 उपभोक्ता
जिले में हैं तीन लाख 42 हजार 438 उपभोक्ता
शिविर में उपभोक्ता नहीं आये, तो होगी प्राथमिकी
प्रमंडलवार कनेक्शन
प्रमंडल/डिवीजन कनेक्शन
मोतिहारी प्रमंडल 1,71,803
रक्सौल प्रमंडल 1,70,635
चकिया डिवीजन 62921
अरेराज डिवीजन 38042
टाउन वन 15584
टाउन टू 15743
ढाका 30680
फीड बैक एजेंसी के सर्वे में सिर्फ मोतिहारी शहर में करीब सात हजार ट्रेसलेस उपभोक्ता है. इन्हें शिविर के माध्यम से समय दिया गया है कि अपना बिल विपत्र ले और पता गलती है तो सुधार करायें. निर्धारित अवधि में अगर ऐसे उपभोक्ता(ट्रेसलेस) नहीं आते है तो संबंधित नाम पते पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
सुदर्शन राम, कार्यपालक अभियंता, मोतिहारी