रामगढ़वा : युवाओं को खेलकूद के लिए स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति कला, संस्कृति एवं युवा विभाग से नहीं मिलने के मुद्दे को स्थानीय विधायक सह पूर्व राज्यमंत्री रामचंद्र सहनी के द्वारा विधानसभा में उठाया गया है. उनके द्वारा विधानसभा में प्रश्न के माध्यम से कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री से यह पूछा गया कि प्रखंड मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी पर बुनियादी विद्यालय सिसवनिया में अत्याधुनिक खेल स्टेडियम के लिए पर्याप्त भूमि है या नहीं अगर है
तो क्या सरकार उक्त भूमि पर खेल स्टेडियम बनाने का विचार रखती है या नहीं. अगर रखती है तो अब तक निर्माण होगा. विधायक के हवाले से उनके नीजी सहायक प्रभू दास ने बताया कि जिले के अधिकतर प्रखंडों में युवाओं के खेलकूद के लिए आधुनिक स्टेडियम बन चुका है पर रामगढ़वा में आज तक नहीं बन पाया. जबकि विधायक रामचंद्र सहनी के द्वारा विभाग के अधिकारियों से लेकर मंत्री को भी कई बार लिखित मांग की जा चुकी है पर आज तक स्वीकृति नहीं मिल पायी है. जबकि स्टेडियम के भूखंड का अनापति प्रमाण के साथ भूमि की रिपोर्ट भी जा चूकि है. इसको लेकर माननीय विधायक के द्वारा विधानसभा की बैठक में मंगलवार को इस मुद्दे को उठाया गया तथा सब कुछ ठीक रहा तो जल्द से जल्द स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा.