बुधवार से कई बैंकों में यह प्रक्रिया शुरू
Advertisement
राशि निकालनेवालों की अंगुली पर लगेगी स्याही
बुधवार से कई बैंकों में यह प्रक्रिया शुरू बिचौलियोें पर अंकुश लगाने की कवायद मोतिहारी : बैंकों से पैसा निकासी करने पर ग्राहकों के अंगूलियों पर लगाये जायेंगे स्याही के निशान. यह प्रक्रिया बुधवार को कई बैंकों में शुरू कर दिया गया है. साथ ही स्याही के कमी को लेकर सरकार के पास एक आवेदन […]
बिचौलियोें पर अंकुश लगाने की कवायद
मोतिहारी : बैंकों से पैसा निकासी करने पर ग्राहकों के अंगूलियों पर लगाये जायेंगे स्याही के निशान. यह प्रक्रिया बुधवार को कई बैंकों में शुरू कर दिया गया है. साथ ही स्याही के कमी को लेकर सरकार के पास एक आवेदन भेज कर स्याही आपूर्ति की मांग की है. जानकारी के अनुसार शहर के विभिन्न बैंकों में बुधवार को पैसा निकासी करने पर बैंको द्वारा मतदान के दौरान मतदाता के हाथों में स्याही लगायी जाती है, जो महिनों दिन तक चलता है. उसी तरह बैंक भी ग्राहकों के अंगूलियों पर स्याही का निशान लगा रहे है. ताकि दुबारा पैसा का निकासी करने वालों पर अंकुश लगेगा. एक व्यक्ति महज एक बार ही अब पैसा निकासी कर सकते है.
यदि वह दूबारे जाते है तो उनके उस निशान को देखने के बाद ही बैंक कर्मी ग्राहक को भुगतान कर सकते है. यदि ग्राहक के अंगूली पर निशान नही होंगे तो वह ग्राहक पैसा निकासी कर सकता है. लेकिन जिनके हाथों में यह निशान रहेगा उन्हे बैंक चिन्हित कर पैसा नही देगा.
ग्राहकों को स्याही लगाने का काम आज से शुरू कर दिया गया है. साथ ही साथ सरकार से इसे आपूर्ति करने की मांग की गयी है.
आर एन भारती, लीड बैंंक मैनेजर, सेंट्रल बैंक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement