मोतिहारी : शहर व आस-पास के क्षेत्रों में स्टेट बैंक के 23 एटीएम चालू कर दिये गये हैं. एक एटीएम में चार लाख रुपये डाला जा रहा है जो करीब दो घंटे में खाली हो रहा है. यानि 23 एटीएम से दो घंटे में करीब एक करोड़ की निकासी हो रही है. स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह तक करीब 50 एटीएम चालू कर दिये जायेंगे.
आंकड़ों पर गौर करें तो 10 नवंबर से 14 नवंबर तक 26 करोड़ रुपये की अदला-बदली हुई है. इधर ग्राहकों की सुविधा के लिए आरएम द्वारा चिरैया, महुआवा, निमोईया, बोकानेकला, पताही, पकड़ीदयाल बैंकों का निरीक्षण किया गया. वहीं मुख्य प्रबंधक संदीप कुमार द्वारा हरसिद्धि, सपही, तुरकौलिया, अरेराज, इब्राहिमपुर, संग्रामपुर आदि बैंक शाखाओं का भ्रमण किया गया. सभी जगह पर्याप्त राशि न मिलने की शिकायत सामने आयी. पूछने पर श्री कुमार ने बताया कि बैंक का उद्देश्य यह है कि सभी ग्राहकों को कुछ न कुछ राशि मिल जाये ताकि घरेलू आवश्यकता के कार्य बाधित न हो.