27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रौशन का आजाद हिंद फौज के छोटू से है संबंध

मोतिहारी : पकड़ीदयाल के सिसहनी से गिरफ्तार न्यू क्षत्रिय नामक आपराधिक संगठन के शार्प शूटर अरविंद कुमार उर्फ रौशन सिंह के पास से एयरटेल व आइडिया कंपनी का सिमकार्ड बरामद हुआ है. पुलिस अब दोनों सिमकार्ड के आधार पर संगठन के अन्य बदमाशों व संरक्षणदाताओं तक पहंुचने की कोशिश कर रही है. अरविंद को न्यायिक […]

मोतिहारी : पकड़ीदयाल के सिसहनी से गिरफ्तार न्यू क्षत्रिय नामक आपराधिक संगठन के शार्प शूटर अरविंद कुमार उर्फ रौशन सिंह के पास से एयरटेल व आइडिया कंपनी का सिमकार्ड बरामद हुआ है. पुलिस अब दोनों सिमकार्ड के आधार पर संगठन के अन्य बदमाशों व संरक्षणदाताओं तक पहंुचने की कोशिश कर रही है.

अरविंद को न्यायिक हिरासत में बुधवार को भेज दिया गया है. पूछताछ में उससे संगठन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीतामढी के सुप्पी नकसारा का छोटू सिंह आजाद हिंद फौज का संस्थापक सदस्य है. अरविंद का छोटू से बेहतर संबंध रहा है. दोनों अलग-अलग संगठन में रहते हुए एक साथ कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. पकड़ीदयाल एएसपी विजय कुमार ने बताया कि छोटू भी पूर्वी चंपारण का वांटेड है.

उसके विरुद्ध विभिन्न थाने में हत्या, लूट व रंगदारी के डेढ दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. वह पुलिस गिरफ्त से बाहर है. जिला व एसटीएफ की टीम उसके पीछे लगी है. बहुत जल्द वह पकड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि सीतामढी मेजरगंज का राकेश सिंह भी पिछले महिना हवाई अड्डा चौक से पकड़ा गया था. उसने पूछताछ में अरविंद के नाम का खुलासा किया था. बताया था कि सीतामढी के एक पुल निर्माण कंपनी के मुंशी की हत्या अरविंद के इशारे पर हुई थी. एएसपी ने बताया कि अरविंद की गिरफ्तारी बड़ी कामयाबी है. बताते चले कि मंगलवार को पुलिस व एसटीएफ टीम को अरविंद के पताही डुमरी बैजू गांव में छुपने की सूचना मिली थी. पुलिस ने घेराबंदी की तो अरविंद भागने लगा. इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी की. गोलियां खत्म होने के बाद पकड़ीदयाल के सिसहनी में चारों तरफ से घिर पकड़ा गया.

मोतिहारी में छोटू पर दर्ज हैं करीब डेढ़ दर्जन मामले
रौशन के पास से मिले दो सिमकार्ड, छानबीन शुरू
सिमकार्ड डिटेल से बेनकाब होंगे लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें