नियम की अनदेखी. ड्रेस में न देख रोका, तो हुई आक्रोिशत
Advertisement
ममता ने गार्ड को जड़ा थप्पड़, किया हंगामा
नियम की अनदेखी. ड्रेस में न देख रोका, तो हुई आक्रोिशत मोतिहारी : ड्यूटी पर तैनात सदर अस्पताल के निजी सिक्युरिटी गार्ड को एक ममता ने जोरदार तमाचा मारा जिससे सिक्युरिटी गार्ड स्तब्ध रह गया. इस दौरान सदर अस्पताल में काफी हंगामा हुआ. कुछ देर तक चिकित्सा व्यवस्था ठप रही. बाद में स्वास्थ्य प्रबंधक के […]
मोतिहारी : ड्यूटी पर तैनात सदर अस्पताल के निजी सिक्युरिटी गार्ड को एक ममता ने जोरदार तमाचा मारा जिससे सिक्युरिटी गार्ड स्तब्ध रह गया. इस दौरान सदर अस्पताल में काफी हंगामा हुआ.
कुछ देर तक चिकित्सा व्यवस्था ठप रही. बाद में स्वास्थ्य प्रबंधक के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. ओपीडी में शनिवार को मरीजों की काफी भीड़ थी. भीड़ को देखते हुए सिक्युरिटी गार्ड हरेंद्र सिंह ने महिलाओं का अलग-लाइन लगा रहे थे ओर पुरूषों का अलग. इसी बीच बगही के ममता इंदु देवी दो मरीजों से पैसा लेकर ओपीडी में दिखाने पहुंची. ममता अपने ड्रेस में नही होने के कारण गार्ड हरेंद्र सिंह उसे नही पहचान पाये. उस समय ओपीडी के कक्ष नंबर 16 मे फिजिशियन डा अशोक कुमार देवकुलियार ड्यूटी पर थे
और बारी-बारी से मरीजों को देख रहे थे. इसी बीच गार्ड हरेंद्र सिंह ने उसे रोका और पीछे जा कर लाइन में लगने को कहा. ममता वापस आ कर लाईन में खड़ी हो गयी.
कुछ देर बाद आयी और जोर-जबर्दस्ती करने लगी. इस पर गार्ड ने ममता को चिकित्सक के कक्ष में जाने से रोक दिया. इतने में ममता इंदू देवी एक जोरदार तमाचा गार्ड के गाल पर जड़ दिया. गार्ड हरेंद्र सिंह सतब्ध रह गया. इतने में सारे सिक्युरिटी गार्ड जुट गये लाइन में खड़े लोगों ने भी हंगामा शुरू कर दिया. चिकित्सक कक्ष से आकर समझाने लगे कोई फलफल नही निकला बाद में अस्पताल प्रबंधक विजय चंद्र झा पहुंच कर स्थिति को संभाल लिया. उक्त मामला को शख्त हिदायत देते हुए कहा कि आज के बाद से यह ममता सदर अस्पताल में नही आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement