मोतिहारी : पकड़ीदयाल के चैता में अवैध शराब भंडार का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि बंजरिया पुलिस ने शनिवार अहले सुबह पिकअप वैन पर लदी करीब 14 सौ बोतल शराब जब्त की है. बंजरिया थानाध्यक्ष रविशंकर ने बताया कि गुप्त सूचना पर चांदमारी से बंजरिया चौक तक पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है.
इस दौरान पिकअप वैन चालक पुलिस को देख गाड़ी छोड़ फरार हो गया. कारोबारी भी भाग निकला. बरामद शराब जो केवल हरियाणा सप्लाई के लिए लिखा हुआ है. इस छापेमारी से शराब कारोबारियों में हड़कंप व्याप्त है. कहते हैं कि चैता के बाद बंजरिया में भारी मात्रा में शराब बरामदगी से शहर व आस-पास के क्षेत्रों में होम डिलेवरी सिस्टम प्रभावित हुआ है.