Advertisement
सुशील झा है संतोष व मुकेश का थिंक टैंक
मोतिहारी : कुख्यात संतोष झा गिरोह का थिंक टैंक नेपाल के लक्ष्मीपुर का सुशील झा है. सुशील सीतामढ़ी का रहनेवाला है, लेकिन नेपाल के लक्ष्मीपुर को उसने अपना सेल्टर बना रखा है. संतोष झा गिरोह में जितने स्वचालित हथियार हैं,वह सुशील के लक्ष्मीपुर आवास पर रखे गये हैं. शिवहर व दरभंगा के तीन इंजीनियरों की […]
मोतिहारी : कुख्यात संतोष झा गिरोह का थिंक टैंक नेपाल के लक्ष्मीपुर का सुशील झा है. सुशील सीतामढ़ी का रहनेवाला है, लेकिन नेपाल के लक्ष्मीपुर को उसने अपना सेल्टर बना रखा है. संतोष झा गिरोह में जितने स्वचालित हथियार हैं,वह सुशील के लक्ष्मीपुर आवास पर रखे गये हैं.
शिवहर व दरभंगा के तीन इंजीनियरों की हत्या की साजिश सुशील के लक्ष्मीपुर आवास पर ही रची गयी थी. इंजीनियरों की हत्या के एक सप्ताह पहले मुकेश पाठक व विकास झा नेपाल के लक्ष्मीपुर से एके 47 लेकर शिवहर पहुंचे. शिवहर में पिंटू तिवारी के घर में हथियार छुपा कर रखा. उसके बाद शिवहर व दरभंगा में तीन इंजीनियरों को सरेआम गोलियों से भून डाला. घटना में मुकेश के साथ अभिषेक झा, विकास झा, निकेश दूबे ने इंजीनियरों पर गोलियां चलायीं, जबकि करण झा, पिंटू झा सहित अन्य अपराधी बैकअप दे रहे थे.
इस बात का खुलासा झारखंड के रामगढ़ से गिरफ्तार कुख्यात मुकेश पाठक ने किया है. उसने पुलिस को बताया है कि दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या कर सभी लोग अलग-अलग रास्ते से सुशील झा के नेपाल लक्ष्मीपुर स्थित घर पहुंचे. वहां करीब दो सप्ताह तक छुपे रहने के बाद सुशील के पास हथियार छोड़ सभी ने अपना ठिकाना बदल दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement