मोतिहारी : सेंट्रल जेल मोतिहारी से आठ कुख्यात अपराधियों व नक्सलियों को भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है. नक्सली जहीर मदारी, राजेश्वर राम उर्फ शंकर राम, प्रतिबंधित संगठन आजाद हिंद फौज के चंपारण चीफ मनोज सिंह, रौशन कुमार सिंह के अलावे कुख्यात अपराधी मैजेलाल सहनी, कृष्णा गिरी, चंदन राम व मयंक कुमार उर्फ दिलीप कुमार को भारी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को भागलपुर भेजा गया.
बताया जाता है कि जेल से अपराध का संचालन व पंचायत चुनाव में वोटरों को धमकाने की शिकायत पर जेल प्रशासन ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से उक्त सभी अपराधियों व नक्सलियों को सेंट्रल जेल मोतिहारी से स्थानांतरित किया है. जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि कुछ और कुख्यात बंदियों को चिन्हिंत किया गया है. उन्हें भी बहुत जल्द किसी दुरस्त जेल में शिफ्ट किया जायेगा. यहां बताते चले कि इससे पहले कुख्यात राहुल सिंह, विकास सिंह सहित छह अपराधियों को बक्सर व भागलपुर जेल में शिफ्ट किया गया था.