10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊर्जा मंत्री ने किया 400 केवी के ग्रिड का निरीक्षण

गोविंदगंज : क्षेत्र के भेलानारी सलहा गांव स्थित निर्माणाधीन 400 केवी के पावर सुपर ग्रिड प्लांट के कार्य स्थल का निरीक्षण शनिवार को बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने किया. निरीक्षण के दौरान ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी आर लक्षमण को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य […]

गोविंदगंज : क्षेत्र के भेलानारी सलहा गांव स्थित निर्माणाधीन 400 केवी के पावर सुपर ग्रिड प्लांट के कार्य स्थल का निरीक्षण शनिवार को बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने किया. निरीक्षण के दौरान ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी आर लक्षमण को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूरा करे.

उन्होंने कार्य की समीक्षा करते हुए उपस्थित संबद्ध अधिकारियों से निर्माण कार्य की पूर्ण जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये. इस संबंध में बातते चले कि उक्त स्थल पर 400 के बी ए का सुपर प्लांट लग रहा है. जिसका निर्माण कार्य डेढ वष्र्ज्ञ पूर्व आरंभ कराया गया है. जो अगस्त 2016 तक पूरा करा लेना है. उक्त पावर प्लांट के निर्माण का कार्य दरभंगा -मोतिहारी ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है.
मौके पर बिहार सरकार के उर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह सी एम डी प्रत्यय अमृत, प्रोजेक्ट हेड प्रताप सिंह, विद्युत अधीक्षण अभियंता जे के भानू, कार्यपालक अभियंता सुदर्शन राम, सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सुमन, एसडीओ विजय कुमार पांडेय, डीएसपी नुरूल हक, एल आर डी सी सृष्टि राज सिन्हा, बीडीओ अमित कुमार पांडेय समेत कई मौजूद थे.
विदित हो कि सरकारी कार्यक्रम के तहत अरेराज पहाड़पुर के सुपर ग्रिड पावर प्लांट को निर्माण कार्य का निरीक्षण करने उर्जा मंत्री अन्य पदाधिकारी गण के साथ अरेराज पहुंचे. अरेराज – निर्धारित समय से दो घंटा पूर्व ही उर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव का हेलीकॉप्टर उतरने से पदाधिकारी व सुरक्षा कर्मियों में स्थल पर पहुंचने के लिए मची अफरा तफरी.
पूर्व में उर्जा मंत्री स्टेडियम में हेलीकॉप्टर उतरने के लिए डेढ बजे का समय निर्धारित था. जिसकों लेकर निर्धारित समय पर पदाधिकारी व सुरक्षा बल की व्यवस्था की गयी थी. लेकिन 11.30 बजे ही हेलीकॉप्टर लैंड करने से सभी पदाधिकारी व सुरक्षा बल दौड़ते हुए पहुंचे. एसडीओ विजय कुमार पांडेय ने बताया कि पूर्व में डेढ बजे का कार्यक्रम था लेकिन बाद में समय परिवर्तन कर दिया गया था.
15 अगस्त तक कार्य पूरा करने का निर्देश : अनुमंडल क्षेत्र के बन रहे सलहां व पहाड़पुर ग्रिड को विद्युत विभाग के एमडी द्वारा 15 अगस्त व 30 नंबर का समय निर्धारित किया गया है. ससयम कार्य पूरा करने के निर्देश उर्जा मंत्री ने दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें