14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजिरी के लिए पार्षद की ड्यूटी

लापरवाही. सफाई कर्मियों से पार्षद करा रहे मजदूरी, लगाया ठेका काम में गली-मोहल्लों की सफाई को वार्ड में तैनात कर्मियों की स्थिति बंधुआ मजदूर जैसी है. हाजिरी बनाने के नाम पर कर्मियों पर धौंस जमा पार्षद मन मुताबिक काम कराते हैं. मजबूरन कर्मियों को अपने काम के अलावे पार्षद की ड्यूटी बजानी पड़ती है. वार्ड […]

लापरवाही. सफाई कर्मियों से पार्षद करा रहे मजदूरी, लगाया ठेका काम में

गली-मोहल्लों की सफाई को वार्ड में तैनात कर्मियों की स्थिति बंधुआ मजदूर जैसी है. हाजिरी बनाने के नाम पर कर्मियों पर धौंस जमा पार्षद मन मुताबिक काम कराते हैं. मजबूरन कर्मियों को अपने काम के अलावे पार्षद की ड्यूटी बजानी पड़ती है. वार्ड 38 में सफाई कर्मियों को ठेका के कार्य में ईंट, बालू एवं सीमेंट ढुलाई के काम में लगाया गया था.
मोतिहारी : शहर की साफ-सफाई को वार्ड में तैनात कर्मियों की स्थिति बंधुआ मजदूर जैसी है. गली-मोहल्ला में झाड़ू लगाने वाले सफाई कर्मियों का जमकर शोषण हो रहा है. हाजिरी बनाने के लिए कर्मियों को काम के अलावे पार्षदों की ड्यूटी भी बजानी पड़ती है.
हाजिरी की धौंस जमाकर वार्ड पार्षद कर्मियों से दूसरे काम भी लेते हैं. इसका खुलासा गुरुवार को वार्ड 38 में हुआ. जहां ड्यूटी के दौरान सफाई कर्मियों से ईंट, बालू एवं सीमेंट ढुलाई का काम लिया जा रहा था. वार्ड में चल रहे ठेका कार्य में नप के सफाई कर्मियों से मजदूरी करायी जा रही थी. यही नहीं, कचरा उठाव के लिए वार्ड को उपलब्ध करायी गयी ट्रॉली का उपयोग बालू एवं ईंट ढुलाई के लिए किया जा रहा था. पूछने पर कर्मियों ने बताया कि वार्ड पार्षद रमेश उर्फ भोला गुप्ता के कहने पर काम कर रहे हैं. बताया कि पिछले सात दिनों से चल रहे इस निर्माण में सभी कर्मी लगे हैं.
वार्ड में चार कर्मी है प्रतिनियुक्त : बताते चले कि नप के सभी वार्ड में सफाई कर्मियों की नियुक्ति है. वैसे 38 नंबर वार्ड में चार कर्मियों को तैनात किया गया है. इनमें तीन कर्मी की ड्यूटी कचरा उठाव करना एवं एक कर्मी को झाड़ू लगाने की जिम्मेदारी दी गयी है.
नाला उड़ाही के बदले ठेका काम : बरसात पूर्व नाला की उड़ाही के लिए कर्मियों की टीम बनायी गयी है. उक्त कर्मियों को आवश्यकतानुसार संबंधित वार्ड में नाला उड़ाही काम मे लगाया जाता है. इस अभियान में इनदिनों वार्ड 38 में उड़ाही के लिए चार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जबकि इन कर्मियों को भी पार्षद ने ठेका काम में लगा रखा है.
क्या है मामला : जानकारी के मुताबिक वार्ड में काम करने वाले कर्मियों को मासिक एटेडेंस सीट पर पार्षद से हस्ताक्षर कराना पड़ता है. जबकि कर्मियों की उपस्थिति पंजी पर जमादार हाजिरी बनाता है, लेकिन वार्ड 38 के पार्षद ने कर्मियों की हाजिरी सीट भी जमादार से ले रखा है. जमादार राकेश सिंह ने बताया कि कर्मियों का एटेडेंस भी पार्षद ही बनाते हैं. बताया जाता है कि पिछले दिनों ही वार्ड में सफाई काम करने वाले दो कर्मियों का तबादला दूसरे वार्ड में किया गया.
ऐसे सकार होगा सपना: सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने का नगरपालिका ने संकल्प लिया है, लेकिन सवाल है कि नप के जिम्मेदार पार्षद एवं एक जन प्रतिनिधि की मंशा ऐसी हो तो फिर स्वच्छ भारत का वह सपना कैसे साकार होगा. इसको लेकर आज पूरे देश में प्रधानमंत्री ने मुहिम चलायी है. एक तो ऐसे ही शहर में कचड़ा की समस्या बनी रहती है. ऊपर से कार्य में लापरवाही का यह परिणाम नप वासियों के लिए परेशानी बन सकता है. ऐसे मामले पर नप प्रशासन को गंभीरता से विचार कर, खामीयों को दूर करना चाहिए. ताकि सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें