परोही गांव में रुपये के साथ दो लाख की संपत्ति जलकर राख
Advertisement
आग ने िफर मचाया तांडव, अगलगी से 17 घर जले
परोही गांव में रुपये के साथ दो लाख की संपत्ति जलकर राख बिस्फी : प्रखंड क्षेत्र के तिसी नरसरम दक्षिणी पंचायत के परोही गांव में बुधवार की सुबह अचानक लगी आग से चार घर सहित तकरीबन बीस हजार से अधिक नगद रूपया के साथ दो लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. वहीं घर […]
बिस्फी : प्रखंड क्षेत्र के तिसी नरसरम दक्षिणी पंचायत के परोही गांव में बुधवार की सुबह अचानक लगी आग से चार घर सहित तकरीबन बीस हजार से अधिक नगद रूपया के साथ दो लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. वहीं घर में रखे अनाज,बरतन,कपड़े,फर्नीचर,सोना-चांदी व महत्वपूर्ण कागजात सहित कई समान जल गये.
राख हुये घर मो सफिरउर रहमान,मो नसीर अहमद,रंभु मसोमात,बदरूल निशा के बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार सुबह में खाना बनाने के दौरान घर मे लगी आग तेज हवा के कारण तेजी से अन्य चार घरों में भी फैल गया.
ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका, घटना की सूचना मिलते ही सीओ सह आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राकेश कुमार, पतौना थाना प्रभारी अरूण कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली तथा राहत कार्य चलाने का आदेश दिया.
लदनिया में दो घर जले
लदनिया . थाना क्षेत्र अंतर्गत गजहारा गांव में खाना बनाते समय चिंगारी से लगी आग से दो घर जल कर राख हो गया.
जिसमे किशुनदेव कामत व गंगाइ कामत के घरों में रखी लगभग चार लाख की संपति जल कर राख हो गयी.
आग की लपटे इतनी तेज थी कि अनुमंडल कार्यालय जयनगर से अग्निशमन वाहन को बुलाना पड़ा वही सूचना पाते ही स्थल पर सीओ जेपी राय,बीडीओ बिमल कुमार भी पहुंचे .
आग पर काबू पाने के क्रम में जैदरत झा समेत अन्य तीन लोग झुलस गए.
सीओ श्री राय ने कहा कि रिपोर्ट पाते ही परिजनो को मुआवजा कि राशि दी जायेगी.
जयनगर में पांच घर जले
जयनगर. प्रखंड के देवधा उतरी पंचायत के मंदिर टोले में आग लगने से सुखदेव कामत, कमलेश कामत, राम सागर कामत, विजय कामत और राज कुमार कामत का घर जलकर राख हो गया.आग लगने से एक बछिया समेत लाखों रुपए की संपति जल गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है.
ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका.
मधेपुर. प्रखंड के महासिंह हसौली पंचायत के हसौली कल्याणपुर मुसहरी टोला में बुधवार दिन के 3 बजे हुई अग्निकांड में तीन परिवारोें का आवासीय व मवेशी का 6 घर सहित हजारो की परिसंपति जलकर राख हो गयी. इस अग्निकांड में नरेश गिरी,कैलास सदाय,एवं चन्दे सदाय के घर में रखा अनाज,कपड़ा,बर्तन सहित अन्य सामान अग्निदेव की भेट चढ़ गया.
ग्रामीणों ने जुटकर चापाकल व अन्य सहारे आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार आग मवेशी घर में रखे राख की चिंगारी से उठी तथा उक्त परिवार के घरो को अपने आगोश में ले लिया.
देखते ही देखते इन परिवारों का घर सहित सभी सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना पाते ही अंचल अधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव ने हसौली कल्याणपुर गांव पहुंचकर अग्निपीडि़त परिवारों की सुधि ली. सीओ ने बताया कि अग्निपीडि़त परिवारों को सरकारी नियमानुकुल राहत उपलब्ध कराया जा रहा है.
पंचायत चुनाव . विभिन्न पदों के िलए कुल 1599 नामांकन पत्र दाखिल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement