23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केसरिया महोत्सव आज से, बनाया गया राजगीर जैसा हैंगर मंच

मोतिहारी : तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव शुक्रवार से शुरू होगा. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. महोत्सव ऐतिहासिक हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किये गये हैं. पहली बार राजगीर महोत्सव जैसा हैंगर मंच का निर्माण किया गया है. सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं और 21 स्थलों पर 29 मजिस्ट्रेटों की […]

मोतिहारी : तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव शुक्रवार से शुरू होगा. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. महोत्सव ऐतिहासिक हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किये गये हैं. पहली बार राजगीर महोत्सव जैसा हैंगर मंच का निर्माण किया गया है. सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं और 21 स्थलों पर 29 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है.

गुरुवार को अपर समाहर्ता अरशद अली ने बताया कि चकिया के एसडीओ व डीएसपी को विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गयी है और प्रत्येक बिन्दुओं पर मुस्तैद रहने को कहा गया है. नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है और वहां अधिकारियों की तैनाती की गयी है. दूसरी तरफ एनइपी निदेशक दुर्गेश कुमार ने बताया कि महोत्सव में कूल 56 विभिन्न विभागों व उत्पादकों के स्टॉल लगाये गये हैं. सभी स्टॉलों पर योजनाओं व गतिविधियों की
जानकारी विस्तार से दी जायेगी. बताया कि पहली बार इतनी संख्या में स्टॉल लगाये गये हैं. मधुबनी की पेंटिंग, समस्तीपुर के आचार मुरब्बा, मुजफ्फरपुर का लीची जूस, तुरकौलिया की मुर्की के अलावा जिला के विभागों का अपना स्टॉल होगा.
सारी तैयारियां पूरी, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
लगाये गये हैं विभिन्न विभागों व उत्पादकों के 56 स्टॉल
21 स्थलों पर 29 मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात
कलाकारों व अतिथियों के लिए की गयी है विशेष व्यवस्था
केसरिया : कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से आयोजित केसरिया महोत्सव को ले कार्यक्रम स्थल को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त अतुल प्रसाद महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. आयोजन को लेकर डीएम अनुपम कुमार, डीडीसी सुनील कुमार यादव समेत समिति के अन्य सदस्य लगातार जुट हुए हैं. मेडिकल कैंप का भी आयोजन महोत्सव में किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें