मोतिहारी : केंद्रीय विद्यालय में सांसद कोटे से नामांकन के लिए रविवार को भाजपा कार्यालय गांधी कांप्लेक्स में लॉट्री के माध्यम से बच्चों का चयन किया गया. मौक पर सांसद सह केंद्रीय मंत्री रधामोहन सिंह उपस्थित थे. लॉट्री बच्चे के द्वारा निकाला गया, जिसमें 10 बच्चों का चयन हुआ. इनका नाम केंद्रीय विद्यालय मोतिहारी में दर्ज किया जायेगा. सांसद कोटे से नामांकन के लिए करीब 91 बच्चों के अभिभावकों ने आवेदन दिया था. इसमें लॉट्री से आदि, युवराज, श्रीधर, श्वेता गौतम, आर्यन कुमार, रोहित कुमार, तन्मय राज, आर्यन राज,
नीतिम, अमन कुमार का चयन किया गया. यहां बता दें कि सांसद सह केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के द्वारा यह परंपरा कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है. इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होती है क्योंकि लॉट्री में पारदर्शिता बरती जाती है. मौके पर विधायक सचिंद्र सिंह, विधान पार्षद बब्लू गुप्ता, जिलाध्यक्ष सुनील मणी तिवारी, नप के मुख्य पार्षद प्रकाश अस्थाना, उप मुख्य पार्षद माहिबुल हक, चंद्र किशोर मिश्र, मार्तंड नारायण सिंह, वसंत सिंह उर्फ मामा, डाॅ लालबाबू प्रसाद, पंकज सिन्हा, सुनील कुमार वर्मा ने भाग लिया. इसकी जानकारी मंत्री श्री सिंह के निजी सहायक आशीष रंजन ने दी है.