28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई. चेन्नई में दो करोड़ की 480 पीस घड़ी की हुई थी चोरी

घोड़ासहन में छापेमारी घड़ी के साथ एक धराया शटरकटवा विश्वविद्यालय के नाम से चर्चित घोड़ासहन से फिर चेन्नई में हुई घड़ी चोरी के मामले में एक युवक को पकड़ गया है. दो करोड़ नौ लाख की इस चोरी के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी की है. घोड़ासहन : क्षेत्र स्थित […]

घोड़ासहन में छापेमारी घड़ी के साथ एक धराया

शटरकटवा विश्वविद्यालय के नाम से चर्चित घोड़ासहन से फिर चेन्नई में हुई घड़ी चोरी के मामले में एक युवक को पकड़ गया है. दो करोड़ नौ लाख की इस चोरी के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी की है.
घोड़ासहन : क्षेत्र स्थित वीरता चौक पर पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की दो घड़ियों के साथ मनोज उर्फ चिलफोरवा को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार 29 फरवरी की रात चेन्नई शहर के घड़ी शो-रूम का शटर काटकर कुख्यात शटरतोड़ चोरों ने दो करोड़ नौ लाख रुपये मूल्य के 480 घड़ियों की चोरी कर ली थी.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन शटरतोड़ चोरों को तलाश करती चेन्नई पुलिस घोड़ासहन पहुंची. इंस्पेक्टर एम सत्य चिलयम के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम के साथ बीती रात स्थानीय थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सअनि बसंत कुमार सिंह आदि के सहयोग से वीरता चौक स्थित मनोज उर्फ चिलफोरवा के घर पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में चोरी की टी-शर्ट कंपनी की दो घड़ियां जिसका मूल्य लगभग 40 हजार है, को बरामद कर लिया गया तथा मौके पर ही उसे धर दबोचा गया.
सीसीटीवी फुटेज व मनोज उर्फ चिलफोरवा के निशानदेही पर चोरी में शामिल 11 अन्य चोरों को चिह्नित किया गया है. इसकी गिरफ्तारी तथा शेष घड़ियों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. यहां बतादें कि पिछले वर्ष घोड़ासहन के शटरकटवा गिरोह के चोरों ने दिल्ली के एक शो-रूम से करीब 14 करोड़ की घड़ी गायब कर दी थी. पुलिस ने छापेमारी कर मात्र एक घड़ी बरामद की. इसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें