23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्तीय प्रबंधक है नक्सली बैद्यनाथ

मोतिहारीः पुलिस को हार्डकोर नक्सली बैद्यनाथ पासवान व उसके तीनों सहयोगियों की निशानदेही पर बड़ी उपलब्धि मिली है. उनके बताये जगह पर छापेमारी कर पुलिस ने दो देसी पिस्टल, 17 जिंदा कारतूस, तीन खोखा, तीन बाइक, चार मोबाइल, नक्सली साहित्य, लेवी की रसीद, नक्सली लेटर पैड व लेवी का लिखित पर्चा बरामद किया है. एसपी […]

मोतिहारीः पुलिस को हार्डकोर नक्सली बैद्यनाथ पासवान व उसके तीनों सहयोगियों की निशानदेही पर बड़ी उपलब्धि मिली है. उनके बताये जगह पर छापेमारी कर पुलिस ने दो देसी पिस्टल, 17 जिंदा कारतूस, तीन खोखा, तीन बाइक, चार मोबाइल, नक्सली साहित्य, लेवी की रसीद, नक्सली लेटर पैड व लेवी का लिखित पर्चा बरामद किया है. एसपी विनय कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि बैद्यानाथ उत्तर बिहार जोनल कमेटी का वित्तीय प्रबंधक है. उसको पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर में ठेकेदारों, चिमनी मालिक व अन्य से लेवी मांगने व वसूलने की जिम्मेवारी दी गयी थी. वह प्रहार के नाम से चर्चित हार्डकोर नक्सली रामबाबू राम का बहुत ही करीबी व विश्वासी है. पचपकड़ी में कुछ लोगों से लेवी मांगने व कुछ से वसूली करने आया था.

उसके आने की सूचना पर शुक्रवार को छापेमारी की गयी, जहां से अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ पकड़ा गया. बैद्यनाथ के विरुद्ध पीपरा व पकड़ीदयाल में लेवी मांगने तथा पताही में नक्सली बैठक आयोजित करने का मामला दर्ज है. उसके साथ पकड़े गये तीन अन्य नक्सलियों का भी नक्सली इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस के लिए चारों नक्सलियों की गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. छापेमारी टीम का नेतृत्व एएसपी अभियान संजय कुमार सिंह कर रहे थे.

साथ में सिकरहना डीएसपी उमेश्वर चौधरी, पताही थानाध्यक्ष अवधेश झा, पचपकड़ी के नसीम अंसारी, फेनहारा के देवेंद्र कुमार पांडेय, चिरैया के चंद्रभूषण कुमार सिंह, शिकारगंज के रणवीर कुमार झा, ढाका के आनंद कुमार, घोड़ासहन के ललित कुमार, कुंडवाचैनपुर के विजय कुमार यादव, दारोगा सुरेश कुमार, मधुबन सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट संजीत कुमार पांडेय, व पताही एसएसबी के सहायक कामांडेंट पंकज कुमार शर्मा शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें