23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका में COVID वैक्सीन से शिशुओं की हुई मौत? FDA ने शुरू की जांच, ट्रंप कैंप के एंटी-वैक्सीन रुख पर उठे सवाल

Covid Vaccine Infant Deaths: अमेरिका में FDA ने COVID-19 वैक्सीन से संभावित मौतों की जांच शुरू की है. स्वास्थ्य सचिव केनेडी जूनियर के नेतृत्व और राजनीतिक बदलावों के बीच विशेषज्ञों ने सुरक्षा और वैज्ञानिक मूल्यांकन पर चिंता जताई है. जांच का दायरा बच्चों से सभी आयु समूहों तक बढ़ा है.

Covid Vaccine Infant Deaths: अमेरिका में मेडिकल समुदाय में बढ़ती चिंता के बीच, FDA यानी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने COVID-19 वैक्सीन से जुड़ी मौतों की व्यापक जांच शुरू कर दी है. यह जानकारी स्वास्थ्य सचिव रॉबर्ट एफ केनेडी जूनियर के प्रवक्ता ने दी. इस कदम को ट्रम्प प्रशासन के हालिया फैसलों के संदर्भ में देखा जा रहा है, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लंबे समय से वैक्सीन को लेकर संदेह रखने वाले केनेडी जूनियर को स्वास्थ्य सचिव बनाया था.

Covid Vaccine Infant Deaths in Hindi: जांच का दायरा अब और बड़ा

शुरुआत में यह जांच केवल बच्चों में हुई मौतों पर केंद्रित होने की उम्मीद थी, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ गया है. यह विवाद तब और बढ़ा जब नवंबर के अंत में FDA का एक आंतरिक मेमो लीक हुआ. मेमो में दावा किया गया कि COVID-19 वैक्सीन से कम से कम 10 शिशुओं की मौत जुड़ी हो सकती है, हालांकि इसके साथ कोई डेटा नहीं दिया गया.

हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसेज विभाग के प्रवक्ता एंड्रयू निक्सन ने एफपी से कहा कि FDA विभिन्न आयु समूहों में COVID-19 वैक्सीन से संबंधित संभावित मौतों की गहन जांच कर रहा है. उन्होंने यह नहीं बताया कि जांच कैसे की जा रही है या परिणाम कब सामने आएंगे. विश्वभर के स्वास्थ्य अधिकारी लगातार यही कहते रहे हैं कि COVID-19 वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावकारिता पर बहुत अध्ययन किया गया है. गंभीर दुष्प्रभाव बहुत कम पाए गए हैं, और विशेषज्ञ मानते हैं कि वैक्सीन से होने वाले फायदे इन जोखिमों से कहीं अधिक हैं.

राजनीतिक हस्तक्षेप को लेकर चिंता

ट्रम्प प्रशासन के हालिया कदम, जैसे CDC की सलाहकार पैनल में बदलाव और वैक्सीन के प्रति नकारात्मक रुख, यह संकेत दे रहे हैं कि अब वैज्ञानिक मूल्यांकन की जगह राजनीतिक विचार स्वास्थ्य नीति में बढ़ रहे हैं. मेडिकल विशेषज्ञ इस दिशा को लेकर चिंतित हैं, खासकर FDA के नए नेतृत्व के तहत. केनेडी का इतिहास वैक्सीन से जुड़ी गलत जानकारी फैलाने का रहा है. 2023 में उन्होंने COVID-19 वैक्सीन को खतरनाक बताया और बिना किसी ठोस सबूत के दावा किया कि वायरस काले और गोरे लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया गया, जबकि अशकेनाजी यहूदी और चीनी लोग इससे प्रभावित नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें:

US में ऐसी महिला नहीं चाहता, जो अपने भाई से शादी करे, मुस्लिम महिला सांसद पर क्यों भड़के ट्रंप

गुब्बारे से सहम गया पूरा देश, सरकार ने घोषित की ‘इमरजेंसी सिचुएशन’, इस यूरोपीय देश में क्यों है डर का माहौल?

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel