Donald Trump attacks Ilhan Omar: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि इल्हान ओमर पर फिर से हमला बोला है. इस बार उन्होंने हमले को और तेज करते हुए आरोप लगाया कि वह अपने भाई से शादी करके संयुक्त राज्य अमेरिका में आईं हैं. उन्होंने कहा कि इल्हान को सोमालिया वापस भेज देना चाहिए. ट्रंप अमेरिका में इमिग्रेशन को लेकर काफी कठोर हो रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने एच-1 बी वीजा के लिए शुल्क में बढ़ोतरी कर दी. इसके साथ ही वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास हुए हमले के बाद 19 देशों से आने वाले लोगों पर हर तरह के वीजा प्रतिबंध लगा दिए, इसमें सोमालिया भी शामिल है. इल्हान ओमार सोमालियाई मूल की हैं. वे आए दिन ट्रंप की आलोचना करती रहती हैं. ऐसे में इस बार ट्रंप का यह गुस्सा फूट पड़ा. हालांकि लोग इसे नस्लीय टिप्पणी के रूप में भी ले रहे हैं.
प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने 8 दिसंबर को व्हाइट हाउस में पॉलिटिको मैगजीन की पत्रकार, दाशा बर्न्स को इंटरव्यू दिया. द कन्वर्सेशन नाम के इस इंटरव्यू में ट्रंप ने कई मुद्दों पर बात की. इसी दौरान जब अमेरिका में इमिग्रेशन का मुद्दा उठा, तो ट्रंप से पूछा गया कि क्या वेनेजुएला के लोगा ऐसे हैं, जिन्हें वे अमेरिका में देखना चाहते हैं? इस पर ट्रंप ने कहा, “मैं ऐसे लोगों को देखना चाहता हूं जो योगदान दें. मैं सोमालिया नहीं देखना चाहता. मैं ऐसी महिला को नहीं देखना चाहता जो अपने भाई से शादी करके यहां आती है और फिर कांग्रेसमैन बनकर केवल शिकायत करती है… उसे वापस भेज दो, अपने देश को ठीक करे.”
उन्होंने आगे कहा, सोमालिया दुनिया के सबसे खराब देशों में से एक है. सोमालिया के लोग मिनेसोटा की बर्बादी में शामिल हैं. वहां वेलफेयर के नाम पर बहुत बड़ा स्कैम चल रहा है. उन्होंने हाल की घटनाओं को भयावह कहा. ट्रंप ने मिनिसोटा में सोमालियाई लोगों के अस्थाई संरक्षित दर्जे को समाप्त करने की भी घोषणा की है.
पहले भी निशाना बना चुके हैं ट्रंप
ट्रंप ने इससे पहले भी ओमार को निशाना बनाते हुए उन्हें देश से निकालने की इच्छा जताई थी. बीते कुछ दिन पहले एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि सोमालिया- जहाँ से एक कांग्रेसमैन आती है और सबको हमारे संविधान पर लेक्चर देती है, जबकि कहा जाता है कि वह अपने भाई से शादी करके हमारे देश में आई थी. अगर यह सच है, तो उसे कांग्रेसमैन नहीं होना चाहिए और हमें उसे हमारे देश से बाहर फेंक देना चाहिए.
दुनिया जहां की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
कौन हैं इल्हान ओमार?
34 वर्षीय इल्हान ओमार सोमालिया मूल की हैं. उनका जन्म 1991 में सोमालियाई गृहयुद्ध के दौरान हुआ था. बताया जाता है कि ओमर 1995 में संयुक्त राज्य अमेरिका आईं और बाद में नैचुरल प्रोसेस से 2000 में US नागरिक बनीं. कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि वह ‘ओमार’ परिवार के सदस्य के रूप में आई थीं, जो उनका जैविक परिवार नहीं था. यह भी आरोप है कि उन्होंने 2009 में अपने जैविक भाई अहमद नूर सईद एल्मी से शादी की थी, जिससे 2017 में तलाक ले लिया. ओमर ने इन आरोपों को गलत बताया है.

अदालत में साबित किए बिना बाहर नहीं की जा सकतीं ओमार
2018 में वे मिनिसोटा से कांग्रेसवूमन के तौर पर चुनी गईं थी. तब से वे इस राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वे राशिदा तलैब के साथ अमेरिका की पहली मुस्लिम सांसद बनी थीं. इस्लाम से जुड़े मुद्दों पर ओमार अपना सख्त नजरिया पेश करती रहती हैं. एक प्राकृतिककृत अमेरिकी नागरिक होने के नाते, ओमर को तब तक निर्वासित नहीं किया जा सकता जब तक सरकार अदालत में यह साबित न कर दे कि उन्होंने नागरिकता प्रक्रिया के दौरान जानबूझकर झूठ बोला या महत्वपूर्ण तथ्य छिपाए. ओमर ने इन अटकलों पर ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी है और कहा है कि यह उनके लिए बड़ी चिंता नहीं होगी क्योंकि वह दुनिया में कहीं भी रह सकती हैं.
ये भी पढ़ें:-
चलती कार पर आसमान से गिरा प्लेन, हाईवे पर हुई खौफनाक टक्कर, वीडियो देख सांसें अटक जाएंगी!

