ePaper

चलती कार पर आसमान से गिरा प्लेन, हाईवे पर हुई खौफनाक टक्कर, वीडियो देख सांसें अटक जाएंगी!

10 Dec, 2025 12:42 pm
विज्ञापन
Plane crash

चलती कार पर लैंड हुआ प्लेन.

Plane crash: फ्लोरिडा के इंटरस्टेट-95 हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करते हुए एक छोटा प्लेन चलती कार से टकरा गया. हादसे का वीडियो वायरल है। 55 वर्षीय महिला को मामूली चोटें आईं, जबकि पायलट और यात्री सुरक्षित रहे. FAA ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन

Plane crash: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी की भी सांस अटक सकती है. वीडियो फ्लोरिडा का है, जहां एक छोटा सा प्लेन अचानक सड़क पर उतरने लगता है. ऊपर आसमान में उड़ता हुआ जहाज, नीचे हाईवे पर दौड़ती गाड़ियां और बीच में ऐसी टक्कर कि लोग डर से कांप उठे. हादसा बड़ा था, लेकिन सबसे राहत की बात ये रही कि किसी की जान नहीं गई. फ्लोरिडा के ब्रेवार्ड काउंटी में सोमवार शाम एक छोटा विमान Beechcraft 55 Baron इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश कर रहा था. यह हल्का, दो इंजन वाला सिविल प्लेन है. फॉक्स न्यूज के अनुसार, प्लेन ने मैरिट आइलैंड के पास इंटरस्टेट-95 पर शाम करीब 5:45 बजे उतरने की कोशिश की. इसी दौरान वह एक टोयोटा कैमरी कार से जा टकराया.

Plane crash: कैसे टकराया प्लेन और कार?

कैमरी के ठीक पीछे चल रही एक कार ने पूरी घटना अपने फोन में रिकॉर्ड कर ली. वीडियो में साफ दिखता है कि हाईवे पर चलती कार पर अचानक प्लेन ऊपर से उतरता है. पहले पहिया कार की छत को छूता है और फिर प्लेन हल्का सा बाईं तरफ गिरते हुए सड़क पर फिसल जाता है. घटना को कई लोगों ने अपनी आंखों के सामने होते देखा. दी न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चश्मदीद पीटर कॉफी का कहना है कि उन्हें लगा था कि प्लेन कार को बचा ले जाएगा, लेकिन प्लेन का पहिया कार के पीछे वाले हिस्से से टकरा गया.

Plane crash in Hindi: FAA करेगी जांच

इस खतरनाक मंजर के बावजूद बड़ी बात ये रही कि हालात काबू में रहे. प्लेन में मौजूद 27 साल के पायलट और 27 साल के यात्री दोनों को कोई चोट नहीं आई. 55 साल की महिला, जो टोयोटा कैमरी चला रही थीं, उन्हें हल्की चोटें आईं. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और हालत स्थिर बताई गई. हादसे के बाद यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने जांच शुरू करने का फैसला किया है. दी न्यूयॉर्क टाइम्स, की रिपोर्ट के मुताबिक, FAA ये पता लगाएगी कि प्लेन को इमरजेंसी में सड़क पर क्यों उतरना पड़ा और क्या कोई तकनीकी खराबी इसके पीछे थी.

ये भी पढ़ें:-

बेरहम हुआ पाकिस्तान, सर्द रात में इमरान खान की बहनों पर डाला पानी, वाटर कैनन से जमीन पर गिरीं, अब होगा बवाल!

Video: महिला पत्रकार को आंख मारी, पाकिस्तानी सेना के DG ISPR की हरकत पर मचा बवाल

विज्ञापन
Govind Jee

लेखक के बारे में

By Govind Jee

गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें