मोतिहारी : मेहसी के मरूआवाद गांव का रहने वाला शातिर मुकेश पाठक व उसके शार्गिद चकिया कोइरगांवा के नीतेश दूबे के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट के साथ-साथ कुर्की के लिए इस्तेहार निकल चुका है. दोनों अपराधियों पर दरभंगा में सड़क निर्माण कंपनी के दो इंजीनियरों की हत्या का आरोप है. दोनों अपराधियों पर दरभंगा कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट व कुर्की के लिए इस्तेहार निकला है.
Advertisement
शातिर मुकेश व नीतेश के विरुद्ध इश्तेहार
मोतिहारी : मेहसी के मरूआवाद गांव का रहने वाला शातिर मुकेश पाठक व उसके शार्गिद चकिया कोइरगांवा के नीतेश दूबे के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट के साथ-साथ कुर्की के लिए इस्तेहार निकल चुका है. दोनों अपराधियों पर दरभंगा में सड़क निर्माण कंपनी के दो इंजीनियरों की हत्या का आरोप है. दोनों अपराधियों पर दरभंगा कोर्ट से […]
मेहसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दरभंगा पुलिस मुकेश पाठक का सिर्फ गिरफ्तारी वारंट लेकर आयी थी.
कुर्की के लिए इश्तेहार नहीं दिया.उनके द्वारा इश्तेहार नोटिस सौंपते ही तामिला कराने की कार्रवाई की जायेगी.वहीं चकिया इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि नीतेश दूबे के विरुद्ध दरभंगा पुलिस गिरफ्तारी वारंट के साथ इस्तेहार नोटिस लेकर आयी थी.नीतेश के घर कोइरगांवा जाकर इस्तेहार तामिला करा दिया गया है.इसके बाद कुर्की का आदेश आने पर नीतेश के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.
इस घटना में सबसे बड़ा सवाल यह है कि इंजीनियर हत्या कांड में मुकेश पाठक व नीतेश दूबे के अलावे चार शातिर अपराधियों के खिलाफ दरभंगा कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट व कुर्की के लिए इस्तेहार निकला. मुकेश व नीतेश के विरुद्ध कोर्ट से निर्गत गिरफ्तारी वारंट मेहसी व चकिया थाना तक पहुंचा. चकिया थाना को नीतेश के इस्तेहार की नोटिस भी मिल गयी, लेकिन मुकेश के विरुद्ध कोर्ट से निर्गत कुर्की का इस्तेहार मेहसी थाना तक नहीं पहुंचा. आखिर इसके पीछे वजह क्या है.
मुकेश के इस्तेहार नोटिस आखिर कहां अटक गयी.यहां बताते चले कि मुकेश पाठक कई संगीन अपराध कर चुका है.कई सालों तक फरार भी रहा, लेकिन उसके विरुद्ध आज तक कुर्की जब्ती के लिए पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.
वहीं देर शाम मेहसी पुिलस के अनुसार मुकेश व नीतेश के घर इश्तेहार चिपका दिया गया है. अब कुर्की की कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement