17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया में पकड़ा गया गलत सूचना देने वाला युवक

मोतिहारीः बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर बम लगाये जाने के अफवाह पर गुरुवार को अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी. सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ व नगर पुलिस ने खोजी कुता के सहारे रेलवे स्टेशन का कोना-काना छान मारा, लेकिन कही कुछ नहीं मिला.जानकारी के मुताबिक जीआरपी मुख्यालय पटना को किसी व्यक्ति ने फोन कर मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज […]

मोतिहारीः बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर बम लगाये जाने के अफवाह पर गुरुवार को अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी. सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ व नगर पुलिस ने खोजी कुता के सहारे रेलवे स्टेशन का कोना-काना छान मारा, लेकिन कही कुछ नहीं मिला.जानकारी के मुताबिक जीआरपी मुख्यालय पटना को किसी व्यक्ति ने फोन कर मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड के मुजफ्फरपुर,मोतिहारी व बेतिया रेलवे स्टेशन पर उग्रवादियों द्वारा बम प्लांट किये जाने की सूचना दी.

जिसके बाद हरकत में आयी जीआरपी के आलाधिकारियों ने मुजफ्फरपुर रेल एसपी कार्यालय को इसकी सूचना देते हुए स्टेशनों की सघन तलाशी कराने का निर्देश दिया. मुजफ्फरपुर मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद आनन-फानन में जीआरपी थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने स्थानीय पुलिस-प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए स्टेशन की जांच शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस टीम ने मोतिहारी स्टेशन के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. यहां तक की ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचे यात्रियों के बैग,अटैची व अन्य समानों के गठलियों को भी मेटल डिटेक्टर यंत्र से जांच किया गया.

यह अभियान लगभग दो घंटे तक चला. मौके पर जीआरपी थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव,दारोगा लालमुनी पासवान,नगर थाना के अमित कुमार,लाल किशोर गुप्ता,जीआरपी के जमादार परमेश्वर दयाल,सुभाष सिंह,बी डी सिंह सहित भारी संख्या में आरपीएफ,जीआरपी व जिला पुलिस के जवान शामिल थे. इधर जीआरपी मुख्यालय को स्टेशन पर बम प्लांट किये जाने की गलत सूचना देने वाला सोनू हुसैन बेतिया में पकड़ा गया है. वह बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बसवरिया मुहल्ला का रहने वाला है. पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें