10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मीटर रीडिंग के साथ मिलेगा बिजली बिल

मोतिहारी : जल्द ही आपको िबजली िबल में होने वाली त्रुटियों से निजात मिल सकती है. विद्युत विभाग इसकी कवायद में जुट गया है. जानकारी के अनुसार अगले कुछ महीनों में विभाग द्वारा ऑन द स्पोर्ट बिलिंग की योजना लायी जायेगी. योजना लागू होने के बाद िबजली िबल में होने वाली खामियों से काफी हद […]

मोतिहारी : जल्द ही आपको िबजली िबल में होने वाली त्रुटियों से निजात मिल सकती है. विद्युत विभाग इसकी कवायद में जुट गया है. जानकारी के अनुसार अगले कुछ महीनों में विभाग द्वारा ऑन द स्पोर्ट बिलिंग की योजना लायी जायेगी. योजना लागू होने के बाद िबजली िबल में होने वाली खामियों से काफी हद तक निजात मिलेगी.

क्या है योजना
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विद्युत विभाग निजी कंपनी रिलायंस के सहयोग से योजना को मूर्तरूप देने में जुटी है. आरएपी/डीएपी योजना के तहत होने वाले इस कार्य के लिए फिलहाल रिलायंस कंपनी द्वारा सर्वे का काम किया जा रहा है. योजना लागू होने के बाद विभाग द्वारा बहाल कर्मी उपभोक्ता के घर पर ही मीटर रीडिंग लेकर िबल तैयार कर देंगे व मौके पर ही उपभोक्ताओं को िबल दे दिया जायेगा.
कर्मी एंड्रोवॉड एप से होंगे लैस
विभागीय सूत्रों की माने तो इसे लिए विभाग कॉट्रेक्ट पर कर्मियों की बहाली करेगा. कर्मियों को विशेष तौर से बनाए गये एंड्रोवॉड एप से लैस किया जायेगा. कर्मी मीटर रिडिंग करने के बाद प्राप्त डाटा को एप में फीड कर विपत्र तैयार कर सकेंगे. पहले चरण में इस योजना का लाभ शहरी क्षेत्र वाले उपभोक्ताओं को ही मिल सकेगा.
यहां जाने कि वर्तमान में विभाग द्वारा बहाल कर्मी उपभोकताओं के घर जाकर मीटर रीडिंग करते हैं. जहां उनके द्वारा उपलब्ध कराए गये रीडिंग आंकड़ों के आधार पर विपत्र तैयार की जाती है. ऐसे में कई बार कर्मियों द्वारा भूलवश गलत आंकड़ा दिये जाने के कारण िबल में त्रुटि हो जाती है. जिस कारण उपभोक्ताओं को बार-बार विभागीय कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. विभाग की माने तो ऑन द स्पॉट योजना शुरू होने पर उपभोक्ता अपने आवास पर ही बिल संबंधी कोई भी त्रुटि को सुधरवा सकेंगे. साथ ही उनके सामने ही िबजली िबल तैयार किये जाने से मानवजनीत भूल से भी बचा जा सकेगा.
हो रही ट्रेनिंग
बताते चले कि इस योजना को धरातल पर लागू करने के लिए विभाग द्वारा पटना में ट्रेनिंग सेशन भी चलाया जा रहा है.
जिला के विद्युत विभाग के राजस्व पदाधिकारी के भी पटना में इसकी ट्रेनिंग में शामिल होने की बात कही जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें