मोतिहारी : नगर थाना के अगरवा मुहल्ले में शिक्षक गंगा मिश्र की सोये अवस्था में गला रेत हत्या मामले में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे है़
फॉरेसिंक टीम बुधवार को दूसरे दिन भी घटनास्थल पहुंच कर जांच की़ मामले में पुलिस ने मृतक की मां, भाई, पुत्र व स्कूल के शिक्षक तथा मोहल्ले के लोगों से जानकारी ली और आधुनिक तरीके से जांच आरंभ कर दी है़
सूत्रों पर विश्वास करे तो हत्या के पीछे किसी करीबी का ही नाम आ रहा है जो अभी मोहल्लेवासियों व पुलिस की नजर से ओझल चल रहा है़ इधर पुलिस सूत्रों ने अनुसंधान प्रभावित होने के कारण कुछ भी बताने से अभी परहेज कर रही है़ बरामद मोबाइल की जांच की जा रही है कि घटना के समय या पूर्व में किसका और कहां से फोन आया था़
