14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिक दाम पर नमक बेचने में तीन को जेल

मोतिहारीः शहर में अधिक कीमत पर नमक बेचने वालों के खिलाफ गुरुवार की शाम की गयी छापेमारी में पकड़े गये तीनों कारोबारियों के विरुद्ध सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी (एडीएसओ) राम प्रसाद साह ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पूछताछ के बाद शुक्रवार को नमक के तीनों कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया […]

मोतिहारीः शहर में अधिक कीमत पर नमक बेचने वालों के खिलाफ गुरुवार की शाम की गयी छापेमारी में पकड़े गये तीनों कारोबारियों के विरुद्ध सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी (एडीएसओ) राम प्रसाद साह ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पूछताछ के बाद शुक्रवार को नमक के तीनों कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पकड़े गये तीनों कारोबारियों में गायत्री नगर मुहल्ला के विक्रम कुमार, बेलिसराय के प्रभु प्रसाद व अगरवा के संजय कुमार शामिल हैं. इन कारोबारियों पर पैकेट पर अंकित मूल्य से अधिक कीमत पर नमक बेचने, लोगों को गुमराह करने व धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है.

यहां बताते चले कि गुरुवार को अफवाह फैली कि नमक आउट ऑफ मार्केट हो गया है. अफवाह के चक्कर में फंस कर लोग भागे-भागे दुकानों पर पहुंचने लगे. दुकानदारों ने इसका फायदा उठाते हुए नमक को प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर बेचना शुरू कर दिया. नमक के लिए हाहाकार मचने की सूचना पर डीएम श्रीधर सी ने छापेमारी का आदेश दिया. इसके आधार पर सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम प्रसाद साह, बीडीओ मनोज कुमार ने छापेमारी के दौरान कस्टम कार्यालय, गायत्री नगर सहित अन्य जगहों से अधिक कीमत पर नमक बेचते तीन लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर नगर पुलिस के हवाले कर दिया था.

1.55 क्विंटल नेपाली सुपारी जब्त

सुगौलीः स्थानीय कस्टम की टीम ने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 से 1.55 क्विंटल नेपाली सुपारी जब्त किया है. इस बाबत कस्टम इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि स्टीम जांच के क्रम में यह सुपारी बरामद की गयी. इसकी अनुमानित कीमत 15 हजार 500 रुपये है. सुपारी की बरामदगी में रेल पुलिस ने भी सहयोग किया. कस्टम टीम ने हवलदार संजय कुमार मिश्र, जय किशोर कुंवर तथा लक्ष्मण सिंह एवं अन्य कस्टम कर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें