23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफवाह के बाद शहर में छापेमारी तेज

मोतिहारीः कालाबाजारियों की कारस्तानी के कारण गुरुवार को पूरे दिन जिले के विभिन्न जगहों पर लोगों के बीच नमक के दाम बढ़ने को लेकर बेचैनी बनी रही. इधर सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के भी कान खड़े हो गये. जिलाधिकारी श्रीधर सी ने आनन फानन मे अधिक मूल्य पर नमक बेच रहे दुकानदारों के विरुद्ध […]

मोतिहारीः कालाबाजारियों की कारस्तानी के कारण गुरुवार को पूरे दिन जिले के विभिन्न जगहों पर लोगों के बीच नमक के दाम बढ़ने को लेकर बेचैनी बनी रही. इधर सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के भी कान खड़े हो गये. जिलाधिकारी श्रीधर सी ने आनन फानन मे अधिक मूल्य पर नमक बेच रहे दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने व ऐसे दुकानों पर छापेमारी करने का फरमान जारी किया. जहां शहर के विभिन्न दुकानों में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार ने दल बल के साथ छापेमारी की.

वहीं, जिले के अन्य जगहों पर संबंधित एमओ व अन्य पदाधिकारियों ने छापेमारी की. इस बाबत जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि यह कालाबाजारियों का षडयंत्र है. जिले में नमक का स्टॉक भरपूर मात्र में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि रेट एंड स्टैंडर्ड ऑफ वेट एंड मेजरमेंट कॉमोडेटीव एमेंडमेन्ट रुल्स 2006 के अनुसार किसी भी वस्तु को उस पर अंकित एमआरपी मूल्य से ज्यादा दाम पर बेचना दंडनीय अपराध है. ऐसे मे जो भी दुकानदार नमक को अंकित मूल्य से ज्यादा दाम पर बेचते पाये जाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई तय है. इधर डीएम श्रीधर सी ने आमजनों से अपील की है कि अगर कोई दुकानदार नमक को अधिक मूल्य पर बेच रहा हो तो इसकी सूचना तत्क्षण जिला प्रशासन को दे. उनके विरुद्ध प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई की जायेगी.

दस गुणा अधिक दाम पर बिका

तुरकौलिया. नमक के दाम में अचानक वृद्धि होने की भ्रामक सूचना के बाद नमक प्रति किलो 60 से 70 रूपये बिकने लगा.इतने महंगे दाम पर क्यों खरीद रहे है.इस सवाल के जवाब में कोई भी सिर्फ यही जवाब दता था कि कल से इसका दाम एक सौ रूपये किलों हो जायेगा हर जगह चर्चा है इस लिए खरीद रहा हूं.अचानक आठ से दस रूपये बिकने वाला नमक आज अपने दाम से लगभग दस गुणा अधिक में बिका.इसके पीछे लोगों का यह भी मानना है कि दलालों एवं माफियाओं ने भ्राम सूचना फैलाकर लोगो को ठग रहे है.हलांकि समाचार प्रेषण तक किसी भी अधिकारी द्वारा कालाबजारी को रोकने के लिए छापेमारी नही की गयी.

अरेराज प्रतिनिधि के अनुसार, दोपहर के बाद अचानक नमक का दाम आसमान छूने लगा. लोगों में अफवाह फैल गयी की अब नमक नही मिलेगा. फल स्वरुप जो जहां था वही से नमक का बोरा खरीदने लगा. छह रुपये किलों का साधारण नमक तीस रुपये से सतर रुपये किलों तक बिकना शुरु हो गया. बाजार में नमक के लिए अफरा तफरी मच गया है. इसकी सूचना मिलते ही एसडीओ शंभु शरण पांडेय ने हरसिद्धि, पहाड़पुर, अरेराज तथा संग्रामपुर के सीओ, बीडीओ को छापेमारी करने एवं मूल्य नियंत्रण कराने का निर्देश दिया. निर्देश प्राप्त होते ही अरेराज बीडीओ भगवान उपाध्याय एवं कार्यपालक दंडाधिकारी रइसुदीन खां अरेराज बाजार में आवश्यक कार्रवाई करने निकल गये. नमक के लिए अफरा तफरी मची हुयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel